Sunday - 28 May 2023 - 10:53 PM

PM मोदी की प्रेस कांफ्रेंस के लिए राहुल गांधी ने बनाया था खास प्लान, लेकिन…

पॉलिटिकल डेस्क।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पहली बार प्रेस कांफ्रेंस की और अपनी बात रखी।इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे और पत्रकारों के सवालों के जवाब अमित शाह ही दे रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी द्वारा एक भी सवाल का जवाब ना दिए जाने को लेकर बहस शुरू हो गई है।

पीएम मोदी के प्रेस कांफ्रेंस पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”बधाई हो मोदी जी! शानदार प्रेस कांफ्रेंस! दिखा रहा है आधी लड़ाई। अगली बार श्री शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने की अनुमति दे सकते हैं।बहुत बढ़िया!”

जब पीएम मोदी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे उसी दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी मीडिया से रू-ब-रू हो रहे थे। उन्‍होंने अपनी चुनावी रैली पर बात की। राहुल गांधी ने कहा कि वे जीत के प्रति आश्‍वस्‍त हैं।

राहुल ने कहा कि चुनाव नतीजों से पांच दिन पहले प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, बहुत अच्छा है। लेकिन वहां पर तो दरवाज़ा ही बंद कर दिया गया है, कुछ पत्रकारों को तो घुसने भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं तो 2-3 पत्रकार भेजने वाला था लेकिन पता लगा वहां पर दरवाज़ा बंद है।

राहुल गांधी ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के मुद्दे पर जब प्रधानमंत्री से सवाल हुआ तो वह बादलों की बात कर रहे हैं। वाह, वेरी गुड प्रधानमंत्री जी। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहता हूं कि PM जी, आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस नहीं की।

आप अभी PC कर रहे हैं, मैंने आपको चैलेंज दिया, अनिल अंबानी के मुद्दे पर सवाल पूछा। आप आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं तो देश को बता दीजिए कि आपने मेरे साथ डिबेट क्यों नहीं की।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com