Friday - 12 January 2024 - 7:14 PM

साउथ का बेस्‍ट टूरिस्‍ट प्‍लेस वायनाड, राहुल गांधी यहीं से लड़ेंगे चुनाव

 

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर हमेशा कांग्रेस जीतती रही है। राहुल इस बार उत्‍तर प्रदेश के अमेठी के साथ केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से चुनावी रण में उतरेंगे। राहुल गांधी के राजनीतिक करियर में ऐसा पहली बार होगा कि वो अमेठी के बाहर किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस का गढ़ है वायनाड

राजनीनिक पंडितों की माने तो कांग्रेस अध्‍यक्ष ने दक्षिण के किले को और मजबूत करने के लिए ऐसा फैसला लिया है। राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने से कांग्रेस को केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में फायाद मिलेगा। वायनाड, केरल और कर्नाटक के अलग-अलग शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट राज्य में पार्टी का गढ़ मानी जाती है।

बीजेपी रेस में कभी नहीं रही

कांग्रेस नेता एमआई शनवास पिछले दो बार से चुनाव जीत चुके हैं और यहां बीजेपी रेस में भी नहीं रही है। 2014 में मोदी लहर का असन यहां नहीं दिखा था। एमआई शनवास ने सीपीआई को हराकर इस सीट पर पहली बार जीत दर्ज की थी। इतना ही नहीं, 2009 में भी एमआई शनवास ने सीपीआई के एम रहमतुल्लाह को हराया था। बता दें कि यह सीट 2008 में परिसीमन के बाद सियासी अस्तित्व में आई थी। यह सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर बनी है।

2014 में कांग्रेस को 41.21 फीसदी मिले वोट

वायनाड में पिछले चुनाव के वोट शेयर देखें तो कांग्रेस को 41.21 फीसदी मिले थे, वहीं बीजेपी को करीब 9 फीसदी और सीपीआई को करीब 39 फीसदी वोट मिले थे। इस तरह से देखा जाए तो वायनाड सीट पर अब तक दो बार लोकसभा चुनाव हुए हैं और दोनों बार कांग्रेस पार्टी ने ही बाजी मारी है। वोट शेयर भी अगर बीजेपी की देखें तो वह कांग्रेस के लिए चिंता की बात नहीं है। हालांकि, सीपीआई कड़ा मुकाबला देगी, मगर बीते कुछ समय से केरल में वाम सरकार से भी लोगों का मोह भंग होता दिख रहा है।

अमेठी में हार का डर 

हालांकि, कुछ राजनीतिक विश्लेषक यह भी बता रहे हैं कि अमेठी में हार की आशंका को देखते हुए राहुल गांधी ने सबसे सुरक्षित सीट वायनाड से भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार हार का हैट्रिक लगाएंगी। पहले नई दिल्ली से हारीं, दूसरी बार अमेठी से और अब तीसरी बार भी अमेठी से चुनाव हारेंगी स्मृति ईरानी।

तीन राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे राहुल

उन्‍होंने कहा कि दक्षिण भारत की परंपराओं पर मोदी सरकार की ओर से हमला किया जा रहा है, इसलिए केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से बार-बार मांग थी कि राहुल गांधी दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ें। राहुल गांधी अमेठी के अलावा वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। भौगोलिक रूप से वायनाड, तीन राज्यों केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से जुड़ा हुआ है। राहुल गांधी इस सीट से चुनाव लड़कर तीन प्रांतों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

किस सीट को छोड़ेंगे राहुल 

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल जी ने अनेको बार कहा है कि अमेठी उनकी कर्मभूमि है। अमेठी से उनका रिश्ता परिवार के सदस्य का है। इसलिए अमेठी को छोड़ नहीं सकते। हालांकि, राहुल गांधी के अमेठी और वायनाड दोनों लोकसभा सीट से चुनाव जीतने की स्थिति में किसी एक सीट को छोड़ना पड़ेगा। ऐसे में सवाल उठता है कि राहुल किसी सीट को छोड़ेंगे।

 

 

क्‍यों है खास

वायनाड एक ऐसी जगह है जहां हरी-भरी वादियों में सुकून से पल बिताने वाले टूरिस्ट्स ज्यादा देखने को मिलते हैं। लेकिन अगर आप किसी एडवेंचर जगह की तलाश में हैं तो भी वायनाड आने का आइडिया बेस्ट है। घूमने-फिरने वाली खूबसूरत जगहों की कोई कमी नहीं। इसके साथ ही आप ट्रैकिंग, बोटिंग, रिवर रॉफ्टिंग जैसे दूसरे एडवेंचर को भी एन्जॉय कर सकते हैं। वायनाड में अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है।

अलग-अलग तरह के एडवेंचर

वायनाड को खासतौर से एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए ही जाना जाता है। शहर की सड़कें इतनी दुरूस्त हैं कि इसे साइकिल लेकर एक्सप्लोर करने का अलग ही मज़ा है क्योंकि केरल के बाकी शहरों के मुकाबले यहां की जनसंख्या काफी कम है । साइकिलिंग के अलावा यहां ट्रैकिंग का भी ऑप्शन है। चेंब्रा पीक, ट्रैकर्स के बीच बहुत मशहूर है।

एडवेंचर स्पोर्ट्स की लिस्ट में रॉक क्लाइम्बिंग का नाम हाल फिलहाल ही जुड़ा है लेकिन इसे करने वालों की कमी नहीं। इन एडवेंचर को ट्राय करने के लिए उम्र के साथ-साथ एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। लेकिन यहां आने वाले टूरिस्ट रॉक क्लाइम्बिंग से ज्यादा जिप लाइनिंग एडवेंचर को एन्जॉय करते हैं।

वायनाड वाइल्डलाइफ सेंचुरी

वायनाड में सेंचुरी और हाथी रिज़र्व है। जो यहां आने वाले टूरिस्टों के टॉप लिस्ट में शामिल रहता है। 345 वर्ग किमी में फैला ये अभ्यारण्य जैविक विरासत को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया था। यहां आप जंगली भालू, मोर, हिरण, बिज़न, गौर, चीते, बंदर, मोर, पैंथर्स आदि को देख सकते हैं।

बनसुरा डैम में बोटिंग का मज़ा

वायनाड में टूरिस्टों के आने की खास वजह यहां की नेचुरल ब्यूटी है। जिसे इसकी खूबसूरती को दोगुना करने का काम करता है बनसुरा डैम। टूरिस्टों के लिए यहां रोज़ाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पैडल और स्पीड बोट की सुविधा मिलती है। वैसे यह दुनिया के सबसे बड़े डैम में से एक है।

रिवर रॉफ्टिंग

चारों ओर हरी-भरी पहाड़ियों से घिरे वायनाड में नदियों, झीलों और झरनों की भी कोई कमी नहीं। अनोथ, मननथावड़ी और पाझासी पार्क आकर टूरिस्‍ट रॉफ्टिंग के मज़े लेते हैं।

कुरूवा आईलैंड

वायनाड में कुरूवा आइलैंड खूबसूरत जगह है। कबीनी नदी में डेल्टा द्वारा बना यह छोटे आईलैंड्स का समूह है। जहां जाने के लिए बैंबू राइड करने पड़ती है। पक्षियों से लेकर फूलों और जड़ी-बूटियों की ढेरों वैराइटी देखने को मिलती है। इसके अलावा बांस और कुछ दुर्लभ पेड़ों को भी यहां आकर देखा जा सकता है। खूबसूरती के साथ ही बैंबू राइड की वजह से ये आईलैंड दुनियाभर के सैलानियों के बीच मशहूर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com