Wednesday - 10 January 2024 - 5:47 AM

राहुल ने पूछा सवाल-BJP की आय 50% बढ़ गयी, और आपकी?

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए पूछा कि भाजपा की आमदनी 50 फीसदी बढ़ी, पर आपकी (जनता) में कितना इजाफा हुआ?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह सवाल उस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उठाया था, जिसमें एडीआर रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि साल 2019-20 में भाजपा की आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि ढेर सारा चंदा चुनावी बॉन्ड्स के जरिए आया।

एडीआर की इस नई रिपोर्ट में कहा गया कि भाजपा ने अपनी कुल आय 3,623.28 करोड़ रुपए बताई।

राहुल के इस ट्वीट लोगों की खूब प्रतिक्रिया आई है। @VineetPunia नाम के यूजर ने कहा, “कोरोना में देशवासियों की आय घटी; पहली लहर में ही 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए पर बीजेपी और उसके चंद अरबपति मित्रों की आय तेजी से बढ़ रही है।”

@itsmeri4a123 ने लिखा, “राहुल, मोदी के समक्ष बेरोजगारी का मुद्दा उठाते है। ये अच्छा है, क्योंकि राहुल को यकीन है कि जिस प्रकार मोदी ने जन विकास द्वारा नागरिकों को बिजली, सड़क, मकान आदि प्रदान कर कांग्रेस को मुद्दा विहीन कर दिया है। बेरोजगारी का हल भी मोदी निकाल देंगे क्योंकि “मोदी है तो मुमकिन है”।”

एक अन्य यूजर @Mehboobp1 ने लिखा है, “हमारा सारा पैसा नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों को दे दिया। मोदी के दो-तीन मित्र अमीर से और अमीर बन गए हैं। आम जनता गरीब से और गरीब। यही हैं अच्छे दिन।”

दूसरे यूजर @anjuchopra73 ने लिखा, “आप और आपकी मां की आय 100 गुणी बढ़ी और आपके जीजा (रॉबर्ट वाड्रा) का क्या, जिनके पास कारोबार शुरू करने के लिए एक लाख रुपए भी नहीं थे और आज वह सैकड़ों करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। बात तो ऐसे कर रहे हैं, जैसे सबसे ईमानदार परिवार आपका ही है।”

क्या है एडीआर रिपोर्ट में?

चुनाव अधिकारों से जुड़ी संस्था एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न सियासी दलों ने 2019-20 में 3,429.56 करोड़ रूपये के चुनावी बांड भुनाए है, जिसमें चार दलों (भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) को 87.29 प्रतिशत राशि प्राप्त हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में बीजेपी ने 3623.28 करोड़ रूपये के कुल आय की घोषणा की लेकिन पार्टी ने 45.57 प्रतिशत अर्थात 1651.02 करोड़ रूपये ही खर्च किया।

इसमें आगे कहा गया है कि कांग्रेस इस वित्त वर्ष में कुल आय 682.21 करोड़ रूपये रहा और उसने 998.15 करोड़ रूपये खर्च किए । इस तरह से कांग्रेस पार्टी ने आय से 46.31 प्रतिशत अधिक खर्च किया। वहीं टीएमसी ने वित्त वर्ष 2019-20 में 143.67 करोड़ रूपये आय अर्जित की और 107.27 करोड़ रूपये खर्च किये जो कुल आय का 74.67 प्रतिशत है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com