रबाड़ा की उस गेंद को ‘आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ’ क्यों कहा गया

स्पोर्ट्स डेस्क

दिल्ली कैपिटल ने शनिवार को सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को पराजित कर उसके विजय रथ को रोक दिया है। सुपर ओवर में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस रन बनाये थे। ऐसे में कोलकाता यह मुकाबला जीतने के लिए 11 रन की जरूरत थी लेकिन कैसिगो रबाडा की खतरनाक यॉर्कर के आगे केकेआर की हवा निकाल दी।

सबसे रोचक बात यह रही कि फॉर्म में चल रसेल को रबाडा की यार्कर का सामना करना पड़ा। रबाड़ा की पहली गेंद पर चौका लगा था लेकिन दूसरी गेंद पर रसेल ने किसी तरह से अपना विकेट बचा लिया था लेकिन तीसरी गेंद पर रसेल के पास कोई जवाब नहीं था और उनका विकेट गिर गया। सौरव गांगुली ने कैसिगो रबाडा की इस यॉर्कर गेंद को ‘आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ’ गेंद बताया है।

सौरभ गांगुली ने कहा कि कैगिसो रबाडा का सुपर ओवर में जिस गेंद रसेल का विकेट लिया है वह शायद आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी। उन्होंने कहा कि रसेल जैसे बल्लेबाज के खिलाफ इस तरह की गेंद करना अविश्वसनीय है।

इस अवसर पर उन्होंने पृथवी शॉह की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उसकी इस पारी से लगता है कि वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सैकड़ा लगा सकता है।

Radio_Prabhat

Syed Mohammad Abbas

Learn More →
English