Friday - 29 September 2023 - 11:32 PM

PWD के द्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। लोक निर्माण विभाग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा द्वितीय क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी -2021 का आयोजन सहारा सी०एस०डी०ग्राउंड गोमती नगर लखनऊ में किया जा रहा है।

क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह द्वारा किया गया। फरवरी 2021 के अंत तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में लोक निर्माण विभाग के विभिन्न जोनों की 10 टीमें प्रतिभाग कर रही है।

क्लब के सचिव पंकज दीक्षित ने बताया आज विश्व बैंक व पीडब्ल्यूडी फाइटर टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें लो0नि0वि0 फाइटर की टीम विजयी रही। विजई टीम के कप्तान दिनेश शुक्ला थे।

आयोजन में वीरेंद्र यादव अध्यक्ष मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, भारत सिंह अध्यक्ष वर्कचार्ज एसोसिएशन, दिवाकर राय उपाध्यक्ष डिप्लोमा संघ तथा शिव कुमार यादव अध्यक्ष चालक संघ उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का आयोजन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन से जहां शारीरिक मजबूती मिलती है, वहीं मानसिक तौर पर भी लाभ मिलता है। ऐसी प्रतिस्पर्धाओं से आपसी सामंजस्य व भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है।

मुख्य अभियंता आर.सी. शुक्ला ने कहा कि यह अच्छी परंपरा है ,लोक निर्माण विभाग इसे ऊंचाइयों पर ले जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता अनिल कुमार जैन, मुख्य अभियंता वी.के जैन, मुख्य अभियंता संजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व अतिथि मौजूद रहे।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com