Monday - 28 October 2024 - 11:09 PM

IND vs ENG 1st ODI : ये रहे भारत की जीत के हीरो

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले वन डे मैच में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की तरफ से अपना वनडे डेब्यू किया है

जुबिली स्पेशल डेस्क

पुणे। दो दिन पहले ही इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में पराजित करने के बाद पुणे में शुरू हुई तीन मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजों और फिर उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 66 रन के बड़े अंतर से पराजित कर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना डाली है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने धवन के 98, राहुल के 62 और क्रुणाल के 58 रन के बल पर 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन मजबूत स्कोर बनाया।

जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत के लिए डेब्यू मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये। उन्होंने 54 रन देकर 4 खिलाडिय़ों को पावेलियन भेजा। 

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा जॉनी बेयरस्टो ने 94 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर ने 3 और भुवनेश्वन कुमार ने दो विकेट चटकाये जबकि क्रुणाल पंड्या ने एक विकेट लिए।

https://twitter.com/englandcricket/status/1374390152240402435?s=20

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (56), विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 62) और पदार्पण मैच खेल रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतकों के सहारे इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बड़ा स्कोर बनाया है।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ठोस शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 64 रन की अहम साझेदारी की। हालांकि रोहित ने 42 गेंदों पर 28 रन का योगदान दिया।

इस दौरान चार चौके जड़े। दूसरी ओर शिखर धवन ने फॉर्म में वापसी करते हुए 106 गेंदों पर 98 रन में 11 चौके और दो छक्के भी जड़े।

वहीं विराट कोहली 60 रन बनाकर वुड की गेंद पर मोईन अली के हाथों कैच थमाकर पवेलियन वापस लौटे।  क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए  केवल  26 गेंद पर ही अर्धशतक बनाकर सबको चौका डाला है।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जैसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोईन अली,टॉम करेन, आदिल राशिद, मार्क वुड सैम करेन   ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com