Monday - 28 October 2024 - 3:47 AM

मां के दूध को तरसती इस बच्ची का क्या दोष!

न्यूज़ डेस्क

नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया हैं। प्रदेश के 21 जिलें ऐसे है जहां इन्टरनेट की सुविधा शुक्रवार रात तक के लिए बंद कर दी गयी हैं। दरअसल आज जुमा है और ऐसे में किसी तरह की कोई हिंसा न हो इसको लेकर प्रशासन सतर्क हैं। यूपी के डीजीपी ने बताया है हर जगह हालात नियंत्रण में हैं।

बता दें कि बीते 19 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था। इसमें बनारस के बेनियाबाग इलाके में भी विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये बल प्रयोग किया और 73 लोगो को गिरफ्तार किया। इसमें से 10 लोगों को छोड़ दिया गया लेकिन जो 63 लोग जेल भेज दिए गए। उन्हें कई धाराओं में निरुद्ध किया गया।

पुलिस ने जिन 63 लोगों को गिरफ्तार किया उनमें एयर फॉर केयर संस्था के जरिए प्रदूषण के लिए संघर्ष करने वाले रवि शेखर और उनकी पत्नी एकता शेखर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों को एक बच्ची है जिसकी उम्र महज 15 महीने हैं। जो माता-पिता के जेल जाने के बाद से उनके इंतजार में परेशान है।

वहीं, एक तरफ घर के लोग उन दोनों की जमानत के लिए जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ बच्ची को पूरा घर संभालने में लगा हुआ है। इस मामले में जेल गये रवि की मां बताती हैं कि बहू और बेटा दोनों यह कहकर निकले थे कि दस मिनट में वापस आ जाएंगे और बिटिया के लिए दूध और हगीज भी ले आएंगे।

जब तीन बज गये तो फ़ोन किया गया तो उधर से जवाब आया कि मम्मी हम लोग अरेस्ट हो गये हैं। फोन भी ले लिया जाएगा इसलिए आप बच्ची का दूध और हगीज मंगा लीजिएगा। उन्होंने कहा कि बेटे ने कहा था कि 20 को मैं आ जाऊंगा। 20 को भी कुछ नहीं हुआ।

मेरे बच्चे क्रिमिनल नहीं

शीला आगे बताती हैं कि हम लोगों को जेल में उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हफ्ते में बस एक ही बार मिल सकते हैं। शीला कहती हैं कि ये कोई क्रिमिनल तो हैं नहीं कि इस तरह से रखा जा रहा है। दोनों के बिना बच्ची परेशान है।

जब जेल में लाने के लिए रवि और एकता के कपडे निकाले जा रहे थे तो बच्ची एकता का कपड़ा, पापा का कपड़ा करती हुई रोने लगी. किसी तरह कपड़ा छिपाकर भेजा गया. सुबह छह बजे से बच्ची लगातार एकता, अम्मा आओ रट लगाए हुई है. हर थोड़ी-थोड़ी देर पर रो रही है. इस बच्ची के अंदर जो चल रहा है, वह तो कोई नहीं जान रहा है

पुलिस को लगेगी मां और बच्चे की हाय़

वह कहती हैं कि पुलिस जिस तरह से झूठे केस में फंसा रही हैं। उनको बच्चे और उसकी मां की हाय लगेगी। हमारे बेटे प्रदूषण के खिलाफ काम करते हैं. उनका काम बढ़िया है। अभी लखनऊ जाने वाले थे लेकिन नहीं गए। मेरे बेटे ने कोई क्राइम नहीं किया है। उसने कोई भी गलती नहीं की हैं। तो फिर क्यों पुलिस पकड़ी हुई है?

पीएम मोदी सिर्फ बोलते हैं

उन्होंने कहा कि जज आखिर क्या चाहते हैं? कोई ऐसा क्राइम भी तो नहीं है, कोई क्रिमिनल नहीं है। कुछ नहीं है। जज आके मेरे बेटे का काम देखें। देखें रवि शेखर और एकता शेखर क्या काम करते हैं। प्रदूषण को दूर भगा रहे हैं। पीएम मोदी खाली बोलते हैं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बताइए। पोती की दादी शीला कहती हैं कि आठ दिन से बच्ची न दूध नहीं पिया है और न ही कुछ खा रही है। उसका वजन कम हो गया है।

इसके अलावा बच्ची की बड़ी मां देवाजीत भट्टाचार्य बताती हैं कि ऐसा करने से बहुत ज्यादा समस्या हो रही है। ये सब जब हुआ उस समय हम लोग कोलकाता में थे। हम लोग आने वाले थे लेकिन बंगाल में भी ट्रेन कैंसिल थी। किसी तरह हम लोग राजधानी ट्रेन से रात में पहुंचे हैं। रात में बच्ची सो रही थी। देवाजीत कहती हैं कि मेरे पास शुरू से ही बहुत ज्यादा रही है तो अच्छे से मेरे पास रहने लगी है।

वहीं इस मामले में वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा का कहना है कि जो-जो एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहा है। और जो भी शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com