जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का मामला इस लोकसभा चुनाव 2024 के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ये उनकी पार्टी का मामला है और इस बारे में उन्ही लोगों को निर्णय लेना है. उन्होंने कहा इसमें दो बाते हैं. पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहे वो किसी भी पार्टी की हों. दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी. वो आपस में निर्णय लेंगे. ये उनकी पार्टी का मामला है.
केजरीवाल के साथ गाड़ी में नजर आए विभव कुमार
बता दे कि स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट का आरोप जिस पर लगा है वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी विभव कुमार हैं. आज गुरुवार को विभव कुमार और अरविंद केजरीवाल एक साथ गाड़ी में नजर आए. जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो आप कार्यकर्ता उन्हें छिपाने की कोशिश करने लगे.
स्वाति मालीवाल मामला
स्वाति मालीवाल मामले पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इसका संज्ञान लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्वाति मालीवाल सोमवार (13 मई) को अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची थीं और ड्रॉइंग रूम में उनका इंतजार कर रहीं थीं. इतने में विभव कुमार भी वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की.
ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में हुई युवक की हत्या ?, मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप
वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने में आईं थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य के ऊपर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था. हालांकि अभी तक स्वाति मालीवाल ने इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं की है.