Friday - 5 January 2024 - 8:10 PM

जेएनयू के हॉस्टल के नियम बदलने की तैयारी, छात्र कर रहे विरोध

जुबिली न्यूज़ डेस्क

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। दरअसल, जेएनयू प्रशासन हॉस्टल के नियमों को बदलने विचार कर रहा है। इसको लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

एक समचार पत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2005 में हुए हास्टलों के नियमों को छात्र फिर से नए नियमों के बदलने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने जेएनयू में हॉस्टल टाइमिंग रात 11:30 बजे तक करने और मेस में ‘सही कपड़े’ पहनने को लेकर सुझाव मांगे हैं।

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय न इसका ड्राफ्ट तैयार किया है और सभी स्टेकहोल्डर से 18 अक्टूबर तक इस पर सुझाव मांगे हैं। वहीं, इस बदलाव को लेकर छात्र संघ नराज है। छात्र संघ ने जेएनयू के वाइस चांसलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीसी जेएनयू में कर्फ्यू राज चलाना चाहते हैं। इसे लेकर रविवार को ही जेएनयूएसयू की जनरल मीटिंग भी रखी गई। बता दें कि हॉस्टल के ये नियम आखिरी बार 2005 में अपडेट हुए थे।

ये होंगे नए नियम

बात दें कि जेएनयू में कुल 18 हॉस्टल हैं, इसमें 8 पुरुष, 5 महिला और 5 दोनों के लिए हैं। बताया जा रहा है कि नए नियम ड्राफ्ट के मुताबिक हॉस्टल टाइमिंग रात 11:30 बजे होगी। अगर रात में हॉस्टल में लेट आना है या उस दिन बाहर रहना है तो सीनियर वार्डन को लिखित में देना होगा। वहीं, हॉस्टल के कमरों में खाना पकाना पर पाबंदी होगी। 10.30 के बाद कमरे में कोई विजिटर नहीं आ सकेगा।

यह भी पढ़ें : राज्यों के चुनाव में ‘आंसू’ निकलवा सकती है प्याज !

यह भी पढ़ें : मायावती तो पक्का बीजेपी ज्वाईन करेंगी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com