Wednesday - 10 January 2024 - 4:23 AM

तो इस वजह से निलंबित हुए ये SSP

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने और कानून व्यवस्था बनाये रखने में शिथिलता बरतने के आरोप में प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को निलंबित कर दिया है।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था में शिथिलता एवं भ्रष्टाचार आदि पर एसएसपी अभिषेक दीक्षित पर कड़ी कार्रवाई करते हुये उन्हे निलंबित किये जाने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़े: रिया का खेल खत्म !

ये भी पढ़े: यूपी सरकार ने खत्म किया रविवार का ‘लॉकडाउन’, लेकिन

निलंबन की अवधि में आईपीएस अधिकारी पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। अभिषेक के एसएसपी प्रयागराज के रूप में तैनाती के अवधि में अनियमितताये बरतने और सरकार के निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से नहीं किये जाने का आरोप है।

ये भी पढ़े: कोरोना से युद्ध में जूझ रहे डाक्टर्स पर अब हावी होने लगी है थकान

पुलिस अधिकारी पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिये जाने के भी आरोप है। शासन एवं मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग किये जाने तथा बैंको एवं आर्थिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और बाइकर्स द्वारा की जा रही लूट की घटनाओं की रोकथाम में भी इनके द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी और न ही चेकिंग व पर्यवेक्षण का काम सही ढंग से किया गया।

प्रयागराज में पिछले तीन महीनो में लंबित विवेचाओं में भी निरंतर वृद्धि हुई है। कोरोना महामारी में भी शासन और मुख्यालय द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये जाने के लिये दिये गये निर्देशों का भी सही ढंग से पालन नहीं कराया गया जिस पर उच्च न्यायालय ने नाखुशी जाहिर की थी।

ये भी पढ़े: कमलनाथ ने सिंधिया को दिया जोर का झटका

ये भी पढ़े: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और मुस्लिम समुदाय

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com