Tuesday - 30 April 2024 - 2:13 PM

प्रज्वल रेवन्ना JDS से सस्पेंड, SIT कर रही है जांच

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उनके साथ जबरदस्ती करने को लेकर पार्टी ने कार्रवाई की है. एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को सस्पेंड कर नोटिस जारी किया है. पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को ही कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. इसको लेकर रेवन्ना की हम रक्षा नहीं करेंगे. ये शर्मनाक मामला है.

अमित शाह ने आज कहा-

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज कहा कि ऐसे मामले को सहन नहीं ही किया जा सकता. उन्होंने कहा, ”बीजेपी का स्टैंड है कि हम मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं. किसी भी जगह मातृ शक्ति के अपमान को सहन नहीं किया जाएगा. कांग्रेस निशाना साध रही है, लेकिन मेरा सवाल है कि अब तक क्यों नहीं कार्रवाई की. राज्य में कांग्रेस की सरकार है. कानून राज्य सरकार का विषय है. प्रियंका गांधी हमसे सवाल कर रही हैं, लेकिन आपके मुख्यमंत्री से सवाल करिए.”

ये भी पढ़ें-कुमारस्वामी ने भतीजे प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो पर क्या बोला

प्रियंका गांधी ने क्या कहा है? 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल किया था मामले में पीएम मोदी चुप क्यों हैं? उन्होने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, ”जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाते हैं, जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले प्रधानमंत्री स्वयं जाते हैं, मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं…. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है. उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है. सैकड़ों महिलाओं का जीवन जिसने तहस-नहस कर डाला.’ उन्होंने सवाल किया, ‘मोदी जी, क्या अब भी आप चुप रहेंगे.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com