जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक वो सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर नालांदा विश्वविद्यालय की प्राचीन इमारत का दौरा करेंगे. साल 2016 में नालंदा विश्वविद्यालय को यूएन ने ‘हेरीटेज साइट’ घोषित किया गया था.
इसके बाद साढ़े दस बजे नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे.इस समारोह में 17 देशों के राजदूत के साथ कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार सिंह ने इसे ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, ” प्रधानमंत्री की ये यात्रा प्रतिष्ठित और शुभ अवसर हैं”नए कैंपस में दो एकेडमिक ब्लॉक हैं. यहां 40 कक्षाएं हैं, जिसमें 900 छात्र एक साथ बैठ सकते हैं.नए कैंपस में 300 सीटों वाले दो सभादार भी बनाए गए हैं. यहां 550 छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा है.
ये कैम्पस ‘नेट ज़ीरो’ ग्रीन कैम्पस है. यह कैंपस सोलर प्लांट, , वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और रिसाइक्लिंग प्लांट जैसे कई पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं से लैस है.विश्वविद्यालय का इतिहास से गहरा नाता है. करीब 1600 साल पहले स्थापित मूल नालंदा विश्वविद्यालय को दुनिया के पहले आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है.