Thursday - 11 January 2024 - 6:42 PM

प्रभनूर और साहब युवराज ने उदय सिन्हा एकादश को दिलाई जीत

  • इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 ट्रायल मैच)

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। युवा बल्लेबाज प्रभनूर सिंह (52) साहब युवराज (नाबाद 44) रन की सहायता से उदय सिन्हा एकादश नेे इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 ट्रायल मैच) के लो स्कोरिंग मैच में विराज सागर एकादश को सात विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए।

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता में बुधवार को एक अन्य मैच में डा.नवनीत सहगल एकादश ने रोमांचक मैच में अभिजीत सरकार एकादश को नौ रन से हराया।

इकाना बी स्टेडियम पर विराज सागर एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन का मामूली स्कोर बनाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे विराज सागर एकादश के बल्लेबाज रंजीत गौतम की घातक गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते दिखे।

टीम से विश्वजीत मिश्रा ने सबसे ज्यादा 32 रन का योगदान दिया जबकि सलामी जोड़ी आयुष पांडेय ने 25 और कृतु राज ने 19 रन बनाए। उदय सिन्हा एकादश से रंजीत गौतम (4/20) व जितेंद्र यादव (2/35)ने घातक गेंदबाजी करते हुए विराज सागर एकादश के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।

जवाब में उदय सिन्हा एकादश ने 33.4 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज प्रभनूर सिंह ने 52 रन की जुझारू पारी खेली और 87 गेंदों पर छह चौके भी जड़े।

दूसरे सलामी बल्लेबाज दीपक ने 30 रन की अहम पारी खेली। फिर मध्यक्रम के बल्लेबाज साहब युवराज ने 55 गेंदों पर 5 चौके की सहायता से नाबाद 44 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

डा.नवनीत सहगल एकादश ने अभिजीत सरकार एकादश को नौ रन से दी मात

दूसरी ओर अंश यादव (42) और शौर्य सिंह (नाबाद 41) की उम्दा पारी की सहायता से डा.नवनीत सहगल एकादश ने रोमांचक मैच में अभिजीत सरकार एकादश कोे नौ रन से हराया।

सीएसडी सहारा मैदान गोमतीनगर में खेला गया यह मैच गीली पिच के चलते 45 की जगह 40 ओवर का खेला गया। डा.नवनीत सहगल एकादश ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 164 रन बनाए।

टीम से निचले क्रम में अंश यादव (रिटायर्ड नाटआउट) ने 51 गेंदों पर एक चौके व चार छक्के से 42 रन और शौर्य सिंह ने 54 गेंदों पर एक चौके व दो छक्के से नाबाद 41 रन की पारी खेली। अभिजीत सरकार एकादश से मनीष शर्मा ने 3 जबकि रोहित द्विवेदी व चंद्रेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में अभिजीत सरकार एकादश की टीम 39.1 ओवर में 155 रन पर सिमट गयी। सलामी बल्लेबाज अभय तिवारी मात्र एक रन बनाकर पवैलियन लौट गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभांकर शुक्ला ने 84 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के की सहायता से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

उनका साथ देते हुए प्रतीक सिंह ने 32 और सचिन मलिक ने 15 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। डा.नवनीत सहगल एकादश से नवनीत यादव और आतिफ साजिद ने तीन-तीन विकेट चटकाए। क्षितिज त्रिपाठी को दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर (विराज सागर एकादश बनाम उदय सिन्हा एकादश) 

विराज सागर एकादश: 36 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन (विश्वजीत मिश्रा 32, आयुष पाण्डेय 25), उदय सिन्हा एकादश से रंजीत गौतम को चार, जितेंद्र यादव को दो विकेट, उदय सिन्हा एकादश: 33.4 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन (प्रभनूर सिंह रिटायर्ड नाबाद 52, साहब युवराज नाबाद 44), विराज सागर एकादश से कार्तिकेय, अनुज कुमार व मुनिंद्र मौर्या को एक-एक विकेट)

संक्षिप्त स्कोर (डा.नवनीत सहगल एकादश बनाम अभिजीत सरकार एकादश)  

डा.नवनीत सहगल एकादश: 40 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन (अंश यादव रिटायर्ड नाबाद 42, शौर्य सिंह नाबाद 41), अभिजीत सरकार एकादश से मनीष शर्मा को तीन, रोहित द्धिवेदी व चंद्रेश कुमार को दो-दो विकेट, अभिजीत सरकार एकादशः 39.1 ओवर में 155 रन (शुभांकर शुक्ला 62, प्रतीक सिंह 32), डा.नवनीत सहगल एकादश से नवनीत यादव व आतिफ साजिद को तीन-तीन, क्षितिज त्रिपाठी को दो विकेट
कल का मैच (सात अक्टूबर): विराज सागर एकादश बनाम अभिजीत सरकार एकादश (पार्थ रिपब्लिक मैदान)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com