Sunday - 7 January 2024 - 3:15 AM

पहलू खान के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

न्यूज़ डेस्क

साल 2017 में गौ रक्षकों द्वारा पीट पीटकर मारे गए पहलू खान के खिलाफ पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में चार्जशीट दाखिल कर ली है। उस दौरान राज्य में बीजेपी सत्ता में थी और अब चार्जशीट कांग्रेस की सरकार में दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में पुलिस ने उस ट्रक के मालिक का नाम भी दर्ज किया है जिसमें मवेशियों को ले जाने के लिए इस्तमाल किया गया था।

सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार की तरफ से पिछले साल 30 दिसंबर को यह चार्जशीट तैयार की गई थी। वहीं, 29 मई, 2019 को बहरोड़ के एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्‍ट्रेट की अदालत में चार्जशीट पेश की गई। इस चार्जशीट में पहलू खान और उनके बेटों पर राजस्थान गोवंशीय पशु (वध और अस्थायी प्रवासन या निर्यात पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1995 और नियम, 1995 की धारा 5, 8 और 9 लगाई गई है।

सीएम ने कहा फिर से होगी जांच

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहलू खान केस की जांच पिछली बीजेपी सरकार के दौरान की गई थी। इस मामले की चार्जशीट भी बीजेपी सरकार के दौरान पेश की गई थी। अगर इस जांच में किसी भी तरह की खामी पाई जाती है, तो इस मामले की जांच फिर से होगी।

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना

इस मामले से एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी खफा हुए हैं। उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कांग्रेस को बीजेपी की रिप्लिका बताया है। साथ ही ओवैसी ने मुसलमानों से अपील की है कि वो कांग्रेस और बीजेपी का बहिष्कार करें।

बीजेपी नेता ने पूरे परिवार को बताया दोषी

जबकि बीजेपी के नेता ज्ञानदेव अहूजा ने इस मामले में कहा है कि पहलू खान, उसके भाई और बेटे आदतन अपराधी थे और लगातार गाय तस्करी में शामिल थे। उन्होंने साफ कहा कि गोरक्षकों और हिंदू परिषद के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं।

क्या था मामला?

गौरतलब है कि 2017 में एक अप्रैल को अलवर में कथित गोरक्षकों की भीड़ ने पहलू खान पर हमला किया था। हमला उस वक्त हुआ जब वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे। डेयरी बिजनस करने वाले पहलू खान की हमले के 2 दिन बाद मौत हो गई थी। इस मामले ने राजस्थान समेत पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

ये भी पढ़े: आखिर किस काम में व्यस्त थे तेजस्वी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com