स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस लगातार देश में फैल रहा है। इस वजह से लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है लेकिन पीएम मोदी की अपील के बावजूद लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
हालांकि लॉकडाउन को नहीं मानने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। लॉकडाउन का पालन न करने पर पुलिस ने अपने अंदाज में लोगों को सजा दे रही है। कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस अपने खास अंदाजा में लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है।
ये भी पढ़े: क्या गुजरात के कोरोना वायरस और नमस्ते ट्रम्प में कोई रिश्ता है ?
ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस ने बेहद खास अंदाज में एक शख्स को जवाब देते हुए उसे घर वापस भेज दिया है।
पुलिस के इस अंदाज को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन के दौरान बगैर किसी कारण के एक शख्स बाहर घुम रहा था। इस शख्स की टी-शर्ट पर लिखा था कि अपना टाइम आएगा।
ये भी पढ़े: दिसंबर तक भारत में इतने बच्चों की जन्म लेने की संभावना
तभी पुलिसकर्मी भागवत प्रसाद पांडे उस शख्स के पास पहुंचे और कहा कि तेरा टाइम आ गया। उन्होंने इस शख्स को अपने खास अंदाज में समझाया और वापस उसे घर भेज दिया। पुलिसकर्मी के इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: T20 WORLD CUP को लेकर कल हो सकती है घोषणा
उन्होंने खुद यह वीडियो यूट्यूब पर डाला है और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अपने घरों पर रहिए लॉकडाउन का पालन करिए। यह आपके हित में है, देश हित में है, समाज हित में है; जय हिंद जय भारत, हारेगा कोरोना जीतेंगे हम।