जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली की राजनीति में स्वाति मालीवाल एक बड़ा नाम है। अक्सर अपने बयानों से स्वाति मालीवाल सुर्खियों में रहती है।
दरअसल स्वाति मालीवाल को लेकर खबर चल रही है कि उनसे सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी की गई है।
स्वाति मालीवाल ने इसके बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा है और इस घटना के बाद से भी वो सामने नहीं आई है।
इस बीच स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार (16 मई) को उनके घर पर पहुंची है।
इनमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर जानकारी दी है कि, मालीवाल सोमवार (13 मई) को सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंची थीं और आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार ने सीएम आवास पर उनके साथ बदसलूकी की। हालांकि इस मामले पर अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने मालीवाल की शिकायत के आधार पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव और सहायक विभव कुमार पर केस दर्ज कर लिया है।
हालांकि,विभव कुमार की तलाश जारी है और उनका कोई अतापता नहीं चल रहा है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है कल उसके घर भी पहुंची थी लेकिन वह वहां पर मौजूद नहीं था। ऐसे बड़ा सवाल है कि आखिर विभव कुमार गया कहां? इस पूरे मामले में महिला आयोग भी एक्टिव हो गई है और विभव कुमार को नोटिस भेजा है।
बीजेपी इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाकर पॉलीटिकल माइलेज लेना चाहती है। इतना ही नहीं बीजेपी स्वती मालीवाल के मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आई है और सुरक्षा के नाम पर आम आदमी पार्टी को घेर रही है।
आप राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर हुई बदसलूकी पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को घेरा है।
इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कल जोरदार प्रदर्शन किया है और आप पर तगड़ा हमला बोला है।
आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पूरे मामले पर सफाई दी जा चुकी है।
संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विभव कुमार के जरिए स्वाति मालीवाल के साथ की गई बदतमीजी को लेकर सख्त कार्रवाई करेंगे।
पार्टी इस तरह के लोगों का समर्थन नहीं करती है। स्वाति आम आदमी की पुरानी नेताओं में से एक हैं। हम सभी उनके साथ खड़े हैं।
बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर एक्शन नहीं ले रही है और देरी कर रही है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा इस मुद्दे को जन