Thursday - 28 September 2023 - 10:39 AM

बृजभूषण सिंह पर पर लगी पॉक्सो की धारा हट सकती है, जानें क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लिए राहत की खबर है. खबरों का मानें तो उनके ऊपर लगी पॉक्सो एक्ट हट सकती है. क्योंकि उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

बता दे कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की नाबालिग पहलवान बालिग निकली है. दिल्ली पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की ने अपनी उम्र 2 साल कम बताई थी.

बता दे कि दिल्ली पुलिस ने बीते 27 मई को एक अदालत को बताया था कि उसने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के बयान दर्ज कर लिए हैं. जांच एजेंसी ने अदालत के निर्देश पर प्रस्तुत स्थिति रिपोर्ट के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष यह बात कही.

अगली सुनवाई 27 जून को

अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया था कि शिकायतकर्ताओं के अधिवक्ता द्वारा किए गए अनुरोध पर स्थिति रिपोर्ट की प्रतियां उन्हें उपलब्ध कराई जाएं. पुलिस ने अदालत को अवगत कराया कि सभी पीड़िताओं के बयान दंड प्रक्रिया संहिता के तहत एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किये गये. अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 27 जून को करेगी.

ये भी पढ़े-लखनऊ: स्कॉर्पियो में फंसकर 100 मीटर तक घसीटते रहे स्कूटी सवार, 4 की मौत

गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थी.

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com