Sunday - 14 January 2024 - 5:43 AM

PM security breach : बैकफुट पर पंजाब सरकार, जांच के लिए बनाई हाई लेवल कमिटी

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में चन्नी सरकार बैकफुट पर आ गई है। अब चन्नी सरकार ने मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित कर दी है।

खबरों के अनुसार, यह कमेटी अगले तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस हाई लेवल कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल और प्रिंसिपल सेक्रटरी होम अफेयर्स ऐंड जस्टिस अनुराग वर्मा सदस्य होंगे। पंजाब सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, कमेटी को अगले तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब के फिरोजपुर में रैली करनी थी। हालांकि, कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने उस रास्ते को जाम कर दिया जिससे पीएम मोदी का काफिला गुजर रहा था।

यह भी पढ़ें :   PM security breach : बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

यह भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द 

यह भी पढ़ें :  अब हिंदू महिलाओं के खिलाफ Telegram पर उगला जा रहा जहर

प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे और बाद में उनकी रैली को रद्द करना पड़ा। गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में चूक बताते हुए पंजाब सरकार से इसपर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस पूरे मामले को राजनीति से जोड़ा और कहा कि इसका सुरक्षा में चूक से कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें : भारत में एक दिन में आए कोरोना के 90 हजार मामले, 325 की मौत 

यह भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला

यह भी पढ़ें :  बिहार में इस शख्स ने ली कोरोना वैक्सीन की 11 डोज

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, जिसका उन्हें खेद है और वह इस मामले की जांच कराएंगे। अब पंजाब सरकार ने मामले की गहन जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com