Monday - 28 October 2024 - 9:01 PM

मिस्र में भी बज रहा है PM मोदी का डंका, अब मिला मिस्र का सर्वोच्च सम्मान

  • PM ने हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का दौरा किया\
  • प्रधानमंत्री काहिरा में अल-हकीम मस्जिद गए
  • प्रधानमंत्री ने हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ श्री हसन अल्लम से मुलाकात की

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। मिस्र में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजकीय दौरे का आज दूसरा दिन है। अमेरिका की तरह मिस्र में भी पीएम मोदी का डंका बज रहा है।

पीएम मोदी को रविवार को उन्हें राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी को दिया गया किसी मुल्क का 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। वहीं इससे पहले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिस्र की राजकीय यात्रा के दौरान काहिरा में हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सेमेटरी का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और अदन में अपनी जान न्योछावर करने वाले 4300 से अधिक बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

PHOTO @NEWS AGENCY

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिस्र की राजकीय यात्रा के दौरान काहिरा में अल-हकीम मस्जिद गए। मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्री डॉ. मुस्तफा वज़ीरी ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। प्रधानमंत्री ने बोहरा समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की, जो इस फातिमीद युग की शिया मस्जिद के रख-रखाव में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

उन्होंने भारत और मिस्र के लोगों के बीच प्रगाढ़ संबंधों पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 जून, 2023 को काहिरा में मध्य-पूर्व और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में काम करने वाली सबसे बड़ी मिस्र की कंपनियों में से एक, हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन अल्लम से मुलाकात की।

उन्होंने अक्षय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिस्र की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान 24 जून 2023 को मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती महामहिम डॉ. शॉकी इब्राहिम अल्लम से मुलाकात की।

ग्रैंड मुफ्ती ने हाल की अपनी भारत यात्रा को गर्मजोशी से याद किया और भारत एवं मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों तथा दोनों देशों के लोगों के बीच के पारस्परिक संबंधों पर प्रकाश डाला।

ग्रैंड मुफ्ती ने समावेशिता और बहुलतावाद को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना भी की। चर्चा के केन्द्र में समाज में सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद एवं कट्टरपंथ से निपटने से जुड़े मुद्दे भी रहे। प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के अधीन दार-अल-इफ्ता में आईटी से संबंधित एक उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com