Thursday - 11 January 2024 - 7:25 PM

पीएम मोदी ने बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर क्या गिफ्ट दिया

जुबिली न्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के बांग्लादेश के दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत पीएम ने जेशोरेश्वरी मंदिर पहुंचकर की। बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी यहां पहुंचे हैं। दूसरे दिन के कार्यक्रम के अनुसार, इसके बाद पीएम मोदी ओराकंडी मंदिर भी जाएंगे। साथ ही पीएम, राष्ट्रपिता बागाबंधु शेख मुजिबुर रहमान के स्मारक पर भी पहुंचेंगे।

पीएम मोदी आज हवाई यात्रा के जरिए ईश्वरीपुर गांव पुहंचे और यहां पहुंचकर उन्होंने ने जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसमें अहम बात ये है कि ये भारत और पड़ोसी देशों में फैले 51 शक्ती पीठों में से एक माना जाता है। इसके बाद पीएम ओराकंडी में मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे जिसको लेकर वे काफी उत्सुक हैं।

उधर बांग्लादेश के विदेशमंत्री मोमीन  ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपना वादा याद रखा और हमे वैक्सीन उपलब्ध कराई। वहीं बांग्लादेश के 50 साल पूरे होने और हमारे राष्ट्रपिता की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी ने गिफ्ट के तौर पर 1 लाख 20 हजार वैक्सीन दे रहे हैं।

पीएम मोदी मंदिर यात्रा के बाद अपनी समकक्ष शेख हसीना से चर्चा करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग्स पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। इसके बाद उनका राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से मुलाकात का कार्यक्रम है।

बता दें कि बांग्लादेश रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि वे जेशोरेश्वरी काली मंदिर में मां काली की पूजा को लेकर काफी उत्साहित हैं। साथ ही ओराकंडी में हिंदू मतुआ समुदाय का पवित्र स्थल मौजूद है। यहां पर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल के लोग रहते हैं।

बीते गुरुवार को पीएम मोदी ने बताया था कि ‘मैं खासतौर से ओराकंडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात को लेकर काफी उत्सुक हूं। जहां श्री श्री हरीचंद्र ठाकुर जी ने पवित्र संदेश दिया था।’

गिफ्ट के तौर दी वैक्सीन

ख़बरों के अनुसार बांग्लादेशी विदेश मंत्री मोमीन ने कहा, ‘पीएम मोदी ने हमें भरोसा दिया था कि अगर भारत कोरोना की वैक्सीन विकसित करता है, तो बांग्लादेश को भी उसी समय पर टीका उपलब्ध कराएगा। उन्होंने अपना वादा याद रखा।’, ‘

उन्होंने लोगों के दिल और दिमाग को जीता है। भारत ने तोहफे के रूप में 20 लाख वैक्सीन मुहैया कराई थी। इसके बाद बांग्लादेश के 50 साल पूरे होने और हमारे राष्ट्रपिता की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी ने गिफ्ट के तौर पर 1 लाख 20 हजार वैक्सीन दे रहे हैं।’

ये भी पढ़े : बांग्लादेश में मोदी का विरोध, हिंसक प्रदर्शनों में पांच की मौत

ये भी पढ़े : बिहार में सरकारी कर्मचारियों को संपत्ति खरीदने से पूर्व देनी होगी ये अहम जानकारी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com