Tuesday - 9 January 2024 - 2:41 PM

सऊदी क्राउन प्रिंस एमबीएस से मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद दिल्ली में हुए जी 20 सम्मेलन के बाद भारत के राजकीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की.

बैठक के बाद क्राउन प्रिंस ने कहा  मैं भारत को जी 20 शिखर सम्मेलन के प्रबंधन और मध्य पूर्व, भारत और यूरोप को जोड़ने वाले आर्थिक गलियारे सहित हासिल की गई कई पहल के लिए बधाई देता हूं, ज़रूरी है कि हम इसे बनाने के लिए लगन से काम करें. क्राउन प्रिंस तीन दिन के  लिए नई दिल्ली दौरे पर हैं और रविवार को ख़त्म हुए जी20 शिखर सम्मेलन के बाद सोमवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ये बैठक दोनों देशों के रिश्तों को नए आयाम पर ले जाएंगी.

उन्होंने कहा, “हम अपने संबंधों में नए और आधुनिक आयाम जोड़ रहे हैं. भारत के लिए सऊदी अरब अहम स्ट्रैटिजिक साझेदारों में से एक है. विश्व की दो तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में हमारी साझेदारी पूरे क्षेत्र की शांति के लिए महत्वपूर्ण है. क्राउन प्रिंस के साथ बैठक के दैरान हमने अपनी साझेदारी को अगले पड़ाव पर ले जाने के लिए कई इनिशिएटिव की पहचान की है. इस बैठक से हमारे संबंधों को नई दिशा और नई ऊर्जा मिलेगी.

ये भी पढ़ें-लालू का बड़ा बयान, बोले-दूल्हा गठबंधन में से ही कोई होगा

पीएम मोदी ने कहा, “भारत ने पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच कॉरिडोर स्थापित करने के लिए ऐतिहासिक शुरुआत की है. इससे बस दो देश ही आपस में नहीं जुड़ेंगे बल्कि यूरोप और एशिया के बीच आर्थिक सहयोग, ऊर्जा के विकास और डिजिटल कनेक्टिविटी को बल देगा. क्राउन प्रिंस आपके विजन 2030 के तहत सऊदी अरब जिस तरह तेज़ी से प्रगति कर रहा है उसके लिए आपका हृदय से अभिनंदन करता हूं.”

क्राउन प्रिंस तीन दिन के नई दिल्ली दौरे पर हैं और रविवार को ख़त्म हुए जी20 शिखर सम्मेलन के बाद सोमवार को पीएम मोदी से अपने राजकीय दौरे के दौरान मुलाकात की. इससे पहले सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान औपचारिक स्वागत समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया था.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com