Thursday - 11 January 2024 - 10:43 AM

पीएम मोदी समारोह स्थल पर पहुंचे, एयर चीफ़ मार्शल उड़ाएंगे स्वदेशी एयरक्राफ्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के विमान Mi 17 V5 से समारोह स्थल पर पहुंचे. वहीं, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल वी आर चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पेश किए जाने वाले एयर शो में ‘गुरुकुल’ फॉरेमेशन को लीड करेंगे. वे यहां स्वदेशी LCA (ट्रेनर ) एयरक्रफ्ट को उड़ाएंगे.

9.40 से 10.30 तक पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. फिर सुबह 10.15 से 10.50 के बीच वे फ्लाइंग डिस्प्ले देखेंगे और आखिरी में इंडिया पवेलियन का भी दौरा करेंगे. कुल मिलाकर पीएम मोदी समारोह में लगभग दो घंटे तक रहेंगे.

एयर चीफ मार्शल ने की गुरुकुल फॉर्मेशन की अगुवाई

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी बेंगलुरु में AeroIndia2023 के उद्घाटन समारोह में फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल गठन का नेतृत्व करते हुए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरो इंडिया शो के 14वें संस्करण के लिए बेंगलुरु के येलहंका के वायु सेना स्टेशन में मौजूद.

भारत -ब्रिटेन के रिश्तों को नए मुकाम पर पहुंचाने की कवायद

ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, ‘हमारी अपेक्षा ब्रिटेन-भारत साझेदारी को गहरा और व्यापक बनाने की है. हम पहले से ही व्यापारिक संबंधों को बढ़ा रहे हैं, हम एफटीए पर बातचीत कर रहे हैं, हम छात्रों की संख्या पर काम कर रहे हैं ब्रिटेन में छात्रों की संख्या के मामले में भारत शीर्ष पर है. अब हम इसे रक्षा क्षेत्र में भी करना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम इसे पहले से ही सशस्त्र बलों, विशेष रूप से नौसेना में आपसी समझौते कर रहे हैं, और अब वायु क्षेत्र में भी यह कोशिश नजर आएगी.

ये भी पढ़ें-लखनऊ ने जीता गोंडा चैलेंज क्रिकेट कप का ख़िताब

 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान के मॉडल से उठाएगा पर्दा

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) पहली बार अगली पीढ़ी के सुपरसोनिक प्रशिक्षण विमान के प्रतिरूप (स्केल मॉडल) का प्रदर्शन करेगा.कंपनी हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर (एचएलएफटी-42) के स्केल मॉडल का सोमवार से शुरू हो रहे ‘एयरो इंडिया-2023’ में प्रदर्शन करेगी. एचएलएफटी-42 अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक प्रशिक्षण विमान है जो आधुनिक जंगी विमान के प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाएगा। सुपरसोनिक से आशय आवाज की गति से अधिक तेज गति से है. एचएएल की ओर से कहा गया कि इस विमान में एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैंड अरे, एलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, वायर कंट्रोल प्रणाली द्वारा इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक विद फ्लाई जैसी आधुनिक विमानन सुविधाएं होंगी.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी समारोह स्थल पर पहुंचे, एयर चीफ़ मार्शल उड़ाएंगे स्वदेशी एयरक्राफ्ट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com