Monday - 15 January 2024 - 2:19 PM

पुरस्कार राशि न मिलने पर खिलाड़ियों ने बीजेपी सांसद को बनाया बंधक

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी के शाहजहांपुर में पुरस्कार की राशि नहीं दिए जाने पर खिलाड़ियों  ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने स्टेडियम के गेट पर ताला लगाकर भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर को बंधक बना लिया।

सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल आई फिर सांसद को स्टेडियम से बाहर निकाला गया और मामला शांत कराया गया।

दरअसल पिछले चार दिनों से शाहजहांपुर जिले के जदूनाथ सिंह खेल स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का कार्यक्रम चल रहा था। गुरुवार को कार्यक्रम का समापन था। इस दौरान पुरस्कार वितरण किया जा रहा था, जिसमें सिर्फ क्रिकेट और कबड्डी टीम के खिलाडिय़ों को नकद राशि इनाम में दी गई, जबकि बाकी दूसरे खेलों के विजेता खिलाडिय़ों को सिर्फ पदक और प्रमाण पत्र दिए गए।

यह भी पढ़ें : EWS कोटे की सीमा पर दोबारा विचार करेगी केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें : ‘परमबीर सिंह ने आतंकी कसाब का फोन तोड़कर की थी बचाने की कोशिश’

ऐसा होता देख दूसरे खिलाड़़ी भड़क गए। खिलाड़ियों ने सांसद अरुण कुमार सागर पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद ने नकद पुरस्कार दिए जाने की बात कही थी लेकिन उन्हें सिर्फ पदक और प्रमाण पत्र दिया गया।

गुस्साए खिलाड़ियों  ने बीजेपी सांसद अरुण कुमार सागर को स्टेडियम के अंदर बंद कर दिया और मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। इतना ही नहीं इस दौरान खिलाडिय़ों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इस दौरान खिलाड़ियों ने बीजेपी सांसद के स्वागत में लगाए गए पोस्टर और बैनर भी फाड़ दिए। बाद में स्थानीय थाने की पुलिस बंधक बनाए गए बीजेपी सांसद को छुड़ाने पहुंची।

यह भी पढ़ें :  टिकैत की धमकी की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजय मिश्रा!

यह भी पढ़ें : शायद न आए अब कोरोना की तीसरी लहर -एम्स निदेशक

पुलिस ने आक्रोशित खिलाडयि़ों को समझाने का प्रयास किया लेकिन खिलाड़ी मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में भारी पुलिस बल के पहुंचने पर स्टेडियम के मुख्य गेट पर जमे खिलाड़ियों को वहां से हटाया गया और सांसद को स्टेडियम से बाहर निकाला गया। कई खिलाड़ी सांसद की गाड़ी के सामने भी लेटकर अपना विरोध जताने लगे।

इस दौरान महिला खिलाड़ियों ने सांसद के बेटे और सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाने के प्रभारी ने पुरुष पुलिसकर्मियों से उन लोगों पर लाठी चलवाई। उन्होंने खिलाड़ियों  का करियर तक खराब करने की धमकी दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com