जुबिली न्यूज डेस्क
ब्राजील के साओ पाउलो में 58 यात्रियों और चार चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विन्हेडो शहर के पास वैलिनहोस के स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.
वोएपास एयरलाइन का कहना है कि ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप विमान ने दक्षिणी राज्य पराना के कास्केवेल से साओ पाउलो शहर के मुख्य हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन यह विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
साओ पाउलो के अग्निशमन विभाग ने कहा है कि मौके पर सात अग्निशमन दल पहुंचे हैं और इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है. लेकिन स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में कोई भी नहीं बचा है. साथ ही अधिकारियों ने कहा कि जिस रिहाइशी इलाके में विमान गिरा वहां स्थानीय लोगों में से कोई घायल नहीं हुआ है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कई वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक विमान चक्कर लगाते हुए सीधे नीचे गिर रहा है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि विमान एक रिहाइशी इलाक़े में गिरा है. पुलिस और अग्निशमन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थानीय अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है.
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने दुर्घटना की खबर सुनने के बाद एक कार्यक्रम में एक मिनट का मौन रखा. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना “बहुत दुखद है. पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है.”