Friday - 12 January 2024 - 1:43 AM

पीके का सुशील मोदी पर तंज, कहा-लोगों को कैरेक्टर सर्टिफिकेट…

न्यूज डेस्क

जिस दिन संसद की पटल पर नागरिकता संसोधन बिल आया था तब से जेडीयू उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर चर्चा में बने हुए हैं। वह लगातार अपनी पार्टी के इतर जाकर सीएए और एनआरसी पर बयान दे रहे हैं। उनके बयान पर कई बार जेडीयू ने विरोध दर्ज कराया लेकिन वह रूके नहीं। इस बार प्रशांत किशोर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर तंज करने की वजह से चर्चा में हैं।

जेडीयू नेता प्रशांत किशोर और बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बीच रार बढ़ गई है। सुशील मोदी ने पीके पर निशाना साधा तो पीके ने पलटवार करते हुए उन पर तंज किया है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए जेडीयू नेता पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को घेरा था, जिसके बाद पीके ने एक वीडियो शेयर करते हुए सुशील मोदी पर पलटवार किया है।

वीडियो में सुशील मोदी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में सुशील मोदी कहते हैं, नीतीश कुमार के डीएनए में ही विश्वासघात है। प्रशांत किशोर ने लिखा है, लोगों को character certificate देने में @SushilModi जी का कोई जोड़ नहीं है। देखिए पहले बोल कर बता रहे थे और अब बना दिए गए तो लिख कर दे रहे हैं इनकी क्रोनोलॉजी भी बिल्कुल क्लीयर है!!

यह भी पढ़ें :तो देश के बंटवारे में सावरकर का हाथ था?

यह भी पढ़ें :उद्धव की राह पर कमलनाथ

https://twitter.com/PrashantKishor/status/1220887599620988928

गौरतलब है कि सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए जेडीयू उपाध्यक्ष पीके पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था “नीतीश कुमार जी के साथ यह विडम्बना अक्सर होती है कि अपनी उदारतावश वे जिनको फर्श से उठाकर अर्श पर बैठाते हैं, वे ही उनके लिए मुसीबत बनने लगते हैं। उन्होंने किसी को अपनी कुर्सी दी, कितनों को राज्यसभा का सदस्य बनवाया, किसी को गैरराजनीतिक गलियों से उठाकर संगठन में ऊंचा ओहदा दे..”

यह पहली बार नहीं है जब पीके और सुशील मोदी आमने-सामने हैं। हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री मोदी ने किशोर का मजाक उड़ाया था। उन्होंने लिखा था- लाभ के लिए व्यवसाय चलाने वाला व्यक्ति पहले अपनी सेवा के लिए एक बाजार बनाने की कोशिश करता है, बाद में देश के कल्याण के बारे में सोचता है। उन्होंने प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें :असम में शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के मुख्य आयोजक पर दर्ज होगा केस

यह भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com