लखनऊ। पीयूष की घातक गेंदबाजी के बदौलत लखनऊ वेटरन इलेवन ने आरडीएसओ स्टेडियम में खेले गए टी-20 मुकाबले में वेटरन इलेवन को 118 रन से पराजित कर दिया। लखनऊ वेटरन की जीत में पीयूष ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए पहले बल्लेबाजी में 59 रन जड़े जबकि बाद में चार विकेट लेकर विरोधी टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
लखनऊ वेटरन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में तीन विकेट पर 206 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इस स्कोर में करन ने 62 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने हुए बाराबंकी वेटरन इलेवन की टीम 82 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। लखनऊ वेटरन से शैलेंद्र कपिल ने तीन विकेट और पीयूष ने चार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। https://www.jubileepost.in