Tuesday - 30 July 2024 - 9:46 PM

PM मोदी के साथ इन नेताओं की फोटो हो रही है वायरल, आपने देखा क्या?

PHOTO @ANI

जुबिली स्पेशल डेस्क

1 दिसंबर को भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता मिली है। इसके साथ ही जी-20 का शिखर सम्मेलन अगले साल सितंबर में भारत में आयोजित किया जायेगा। इसकी तैयारी के लिए भारत अभी से जुड़ गया है।

PHOTO @ANI

इसके लिए पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में किया था। इस बैठक में विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।

PHOTO @ANI

ममता से लेकर केजरीवाल तक नजर आये। अक्सर मोदी पर निशाना साधने वाला विपक्ष इस बार पीएम मोदी के साथ मुस्कराता हुआ नजर आया। सोशल मीडिया पर कई नेताओं के साथ पीएम मोदी की कई तस्वरीरें वायरल हो रही है।

PHOTO @ANI

पीएम नरेंद्र मोदी से अरविंद केजरीवाल के मुलाकात की ये तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई। लोग इस फोटो को शेयर कर कैप्शन का सुझाव मांगते दिखे।

PHOTO @ANI

इस मीटिंग से कई तस्वीरें सामने आई हैं और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने टीम वर्क के महत्व पर जोर दिया और जी-20 के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में सभी से सहयोग मांगा।

PHOTO @ANI

मीडिया को बताया गया है कि कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ममता बनर्जी, बीजू जनता दल (बीजद) के नवीन पटनायक ने बैठक को संबोधित किया।

PHOTO @ANI

इसमें आगे बटेगा गया है कि अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल, वाईएसआर कांग्रेस के जगनमोहन रेड्डी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी, तेलुगू देशम पार्टी के एन चंद्रबाबू नायडू और द्रमुक के एम के स्टालिन सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें-राम के आंगन में पसर रही है लंकाई संस्कृति, भू माफियाओं की भूख में गायब हो रहे हैं रामनगरी के गांव

ये भी पढ़ें-Demonetisation को लेकर आरबीआई ने SC को क्या दिया जवाब ?

न्यूज़ एजेंसी की माने तो पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और भूपेंद्र यादव भी बैठक में शामिल हुए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com