Sunday - 7 January 2024 - 9:04 AM

लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें रेट 

जुबिली न्यूज डेस्क

नई दिल्‍ली. गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है. आज नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में तेल महंगा हो गया है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 40 पैसे चढ़कर 97 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 37 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे बढ़ा और 96.47 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 123 पैसे चढ़कर 89.65 रुपये लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में भी आज पेट्रोल 32 पैसे महंगा हुआ और 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया जबकि डीजल 30 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये लीटर हो गया है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में खास बदलाव नहीं आया है. ब्रेंट क्रूड का भाव 85.38 डॉलर प्रति बैरल पर लगभग स्थिर बना हुआ है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी 78.50 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.

इन शहरों में बदल गए रेट

नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें-त्रिपुरा में 60 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह नौ बजे तक 13.23 फीसदी मतदान

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-ED की बड़ी कार्रवाई, यूपी में 20 ठिकानों पर छापेमारी, जानें क्या है मामला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com