Thursday - 1 August 2024 - 2:45 PM

यूपी में पेट्रोल- डीजल और शराब हुई महंगी

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। साथ ही शराब के दाम भी बढ़ाए गए हैं। दोनों प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने पास कर दिया और नई कीमतें तुरंत लागू भी कर दी गई हैं। कोरोना के कारण राजस्व में आई गिरावट के बाद यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़े: ठेके खुलते ही ये शख्स हुआ इतना टल्ली कि सांप को काट डाला

लॉकडाउन के कारण पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने के लिए यूपी कैबिनेट ने पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा देशी शराब की कीमत भी पांच रुपये बढ़ा दी गई है। वहीं, मीडियम व प्रीमियम शराब की कीमत 20 से 400 रुपये तक बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़े: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट ने दी योगी सरकार को राहत

इसके अलावा, विदेशी शराब की 180 एमएल की बोतल पर 20 रुपये, 500 एमएल की बोतल पर 30 रुपये और 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हमारा टैक्स कलेक्शन बहुत गिरा है। हमारी आर्थिक स्थिति इस महीने कमजोर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। हमारे लिए संसाधन जुटाना अति आवश्यक था। हमारी मांग 12141 करोड़ रुपये थी।

सोमवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शराब में 70 प्रतिशत कोरोना टैक्स लगा दिया है। दिल्ली के सटे राज्य हरियाणा में भी शराब के दाम बढ़ाए गए हैं। अब यूपी भी इन राज्यों के आइडिया पर अमल रहा है।

ये भी पढ़े: यूपी: कोरोना वॉरियर की सुरक्षा के लिए बना कानून

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com