जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रही तनातनी और तुर्किये द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के चलते अब इसका असर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन और व्यापार पर भी दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से तुर्किये जाने वाले यात्रियों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिनों तुर्किये जाने वाले 30 पैकेजों में से 18 को कैंसल कर दिया गया है।

लखनऊ से इस्तांबुल की टिकटें रद्द
एयरवाना ट्रैवल्स के मोहम्मद तनवीर आलम के अनुसार, गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए कई लोगों ने तुर्किये के लिए एयर टिकट और होटल पैकेज बुक कराए थे। इनमें से ज्यादातर पर्यटक, सराफा व्यापारी और मजहबी यात्रा पर जाने वाले लोग शामिल थे। लेकिन हालात बिगड़ने के बाद 18 से ज्यादा लोगों ने इस्तांबुल की टिकटें कैंसल करा दीं।
क्यों बढ़ रही है नाराजगी?
तुर्किये की सरकार द्वारा पाकिस्तान का खुला समर्थन किए जाने से भारतीय मुसलमानों के एक वर्ग में भी नाराजगी है। लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित छोटे इमामबाड़ा के बाहर मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के पोस्टर फाड़े और फूंके गए, साथ ही कारोबार बंद करने की मांग उठाई गई।
प्रदर्शनकारियों का बयान
मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद गफ्फार अब्बास नकवी ने कहा:”जब तुर्किये में भूकंप आया था, भारत सबसे पहले मदद लेकर पहुंचा था। और आज वही तुर्किये पाकिस्तान को ड्रोन देकर भारतीयों को मारने में मदद कर रहा है। यह सरासर धोखा है।”
उनके साथ मौलाना मुस्तफा अली खान, मौलाना अफजल अब्बास, मौलाना मोहम्मद रजा इलिया और मीरजा वाहिद हुसैन जैसे धार्मिक नेता भी मौजूद थे।
यूरोप बना नया विकल्प
ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, अब तुर्किये की जगह लोग यूरोप के टूर पैकेज बुक कर रहे हैं। गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए इटली, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड और स्पेन जैसे देशों के लिए मांग में तेजी आई है।
ये भी पढ़ें-ए आई का युग : वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए चुनौतियाँ और अवसर
कनेक्टिंग फ्लाइट्स और किराया विवरण
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से इस्तांबुल के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है। यात्री दिल्ली होते हुए इस्तांबुल पहुंचते हैं, जिसमें 15 से 22 घंटे तक का समय लगता है।
-
इंडिगो एयरलाइंस: ₹23,680
-
एयर इंडिया: ₹40,491
-
सऊदिया एयरलाइंस: ₹44,926
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
