Wednesday - 10 January 2024 - 8:12 AM

अब 31 जनवरी तक फ्री में बुक होगा गैस सिलेंडर, जाने पूरी बात

जुबिली न्यूज़ डेस्क

इन दिनों गैस सिलिंडर के दाम आसमान में पहुंच गये हैं लेकिन बिना गैस के किसी का काम भी नहीं चल सकता। इसलिए हर किसी को बढ़े दामों में भी गैस सिलिंडर खरीदना पड़ रहा है। हालांकि उसकी कुछ सब्सिडी सरकार की तरफ से ग्राहकों को मिल रही है।

इस बीच अगर आप 31 जनवरी तक गैस सिलिंडर फ्री में बुक करना चाहते हैं तो आपके पास एक 31 जनवरी तक शानदार मौका है। ये ऑफर आपको मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म ‘पेटीएम’ दे रहा है।

दरअसल 31 जनवरी से पहले एलपीजी बुक करने पर फ्री में आपको घर गैस सिलेंडर की डिलीवरी मिल सकती है। इस ऑफर के तहत आपके गैस सिलिंडर की जीतनी कीमत होगी, उतने रुपये आपको वापस भेज दिए जाएंगे। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को बस एक बार पेटीएम के जरिए गैस सिलेंडर बुक करना होगा। यह ऑफर सभी कंपनियों के गैस कनेक्शन पर दिया जाएगा।

इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो पहली बार पेटीएम से गैस सिलेंडर को बुक करेंगे। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल में पेटीएम डाउनलोड करना पड़ेगा। अगर आप अपना गैस सिलेंडर पेटीएम से बुक करना होगा। इसके बाद आपको 700 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। यह लाभ पहली बार पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक करने पर ही मिलेगा।

कुछ इस तरह से करें बुक

अगर आप पेटीएम से गैस बुक करना चाहते हैं और आपके फ़ोन में पेटीएम ऐप नहीं है तो पहले उसे डाउनलोड करें। इसके बाद अब अपने फोन पर पेटीएम ऐप खोलें। उसके बाद ‘रिचार्ज एंड पे बिल्स’ पर जाएं। अब बुक ए सिलेंडर ऑप्शन पर जाएं।

भारत गैस, एचपी गैस या इंडेन में से अपना गैस प्रोवाइडर चुनें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपने एलपीजी आईडी दर्ज करें। इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा।अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर ‘FIRSTLPG’ प्रोमो कोड डालें।

लाभ पाने के लिए ये है शर्त?

ग्राहकों को पेटीएम का यह ऑफर तभी मिलेगा जब आपकी बुकिंग अमाउंट 500 रुपये या उससे ऊपर होगी। यह ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक लागू किया गया है। इसके लिए आप जब पेमेंट करेंगे उसके बाद आपको एक स्क्रैच कूपन दिया जाएगा। यह कूपन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको मिल जाएगा। इस कूपन को आपको 7 दिनों के अंदर खोलना होगा। इसके बाद आपके अकाउंट में कैशबैक हो जाएगा।

31 जनवरी, 2021 तक ऑफर

पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहक ही पांच सौ रुपये तक का यह कैशबैक पेटीएम ऐप के माध्यम से पा सकते हैं। ग्राहक पेटीएम एलपीजी सिलिंडर बुकिंग कैशबैक ऑफर का लाभ 31 जनवरी, 2021 तक ही ले सकते हैं।

ये भी पढ़े : अब किसान आंदोलन का क्या होगा भविष्य?

ये भी पढ़े : भाजपा ने राहुल पर लगाया किसानों को उकसाने का आरोप

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com