जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। इलेक्ट्रिक सिटी बस का सपना लखनऊ वालो का पूरा होता नज़र आ रहा है, लेकिन मजे की बात ये है कि इसमें यात्रा करने वाले ही इससे अनजान है। जी हां, नवाबी लोगों के लिए शुरू कि गयी एसी सिटी बस सेवा यात्रियों को अजनबी सी लग रहीं है, यात्रियों के दिमाग से बसों की पुरानी छवि निकलने का नाम ही नहीं ले रही है, जिसके चलते इस नयी बस को यात्री नहीं मिल रहे है।
जिस रूट से बस गुजर रही है वहां लोग केवल इसे ध्यान से देख रहे, लेकिन इसमें चढ़ने की हिम्मत नहीं दिखा रहे है। लोगों को पता ही नहीं है कि यह बसें उनकी सुविधा के लिए शहर में लाई गई हैं। कई जगहों पर कंडक्टर ने यात्रियों को आवाज भी लगाई लेकिन लोग प्राइवेट बस समझकर इसमें नहीं बैठ रहे है, जिससे अधिकारियों कि चिंता गहराने लगी है।
आपको बता दे कि इन बसों का संचालन आलमबाग बस डिपो से जनेश्वर मिश्र पार्क तक किया जा रहा है। जब यह बस आलमबाग बस टर्मिनल से निकलती है तो इसमें सिर्फ स्टाफ के दो लोग मौजूद रहते है। हवा से बातें करते यह बस चारबाग मेट्रो स्टेशन पहुंचने तक लगभग 4 – 5 यात्री ही सवार होते है।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब एक भी पैसेंजर इसमें नहीं चढ़ता। कंडक्टर और ड्राइवर आवाज देकर बस का दरवाजा भी खोलते और यात्रियों को हुसड़िया और हजरतगंज चलने के लिए कई आवाजें भी लगाते है, लेकिन यात्री प्राइवेट और लक्ज़री दिखने वाली बस कि ओर देखना भी नहीं चाहते।
यात्रियों समझे ये समस्या
- कलर अलग होने से लोग प्राइवेट बस समझ रहे हैं
- डिस्प्ले बोर्ड पर रूट शो न होने से पता नहीं चल रहा कि कौन बस किस रूट पर जाएगी
- बसों में न सिटी बस लिखा है और ना ही किराया सूची लगी है
- बसों के दरवाजे हमेशा बंद रहते हैं, जिससे लोग इससे दूरी बनाए हैं
- दरवाजे खुले होने पर यह आगे नहीं बढ़ती, जिससे लोग समझते हैं कि यह बस यहीं खड़ी रहेगी
खूबियां तमाम
- 32 सीटर बस में 60 लोग कर सकते हैं सफर
- बस को रोकने के लिए अंदर लगे हैं बटन
- हर सीट के ऊपर एक पैनिक बटन भी
- बस के सामने लगे शीशे में दिखती है अंदर की तस्वीर
- फुल चार्ज होने पर चलती है 200 किमी
यात्रियों के लिए ये समस्या गंभीर
यात्रियों कि माने तो अन्य बसों का न्यून्तम किराया 5 रुपए है, इसका 10 रुपए है। सीएनजी सिटी बस से चारबाग से हजरतगंज जाने में 5 रुपए लगते हैं, इलेक्ट्रिक बस में इसके लिए 15 रुपए देने पड़ते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक बस में वही सफर करेंगे जिन्हें इस गर्मी में राहत चाहिए।
इलेक्ट्रिक बस का किराया
स्थान दूरी किराया
- चारबाग 3.7 किमी. 20 रुपए
- सिकंदरबाग 6.7 किमी. 25 रुपए
- डालीबाग 7.6 किमी. 25 रुपए
- लोहिया पार्क 10.8 किमी. 30 रुपए
- हुसड़िया 16.4 किमी. 35 रुपए
जो कमियां आ रही हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा। यात्रियों को जब इसकी खूबियां पता चलेंगी तो वे इसमें सफर करना शुरू कर देंगे।
आरिफ सकलेन, एमडी, सिटी बस प्रबंधन