जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में बेहत शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से पराजित कर सेमीफाइनल के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।ग्रुप स्टेज में कमाल का प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम ने इस मुकाबले में भी दमदार शुरुआत की, लेकिन ग्रेट ब्रिटेन ने भी भारत के डिफेंस को कड़ी टक्कर दी।
इसका नतीजा रहा कि मैच उसने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया।
ब्रिटेन की ओर से जेम्स ने पहला शूटआउट गोल दागा लेकिन इसके बाद इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल किया। मैच बराबरी पर पहुंच गया।
इसके बाद ब्रिटेन की ओर से जैक ने दूसरा गोल दागते हुए भारत पर दबाव बनाया लेकिन भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने दूसरा गोल किया इसके बाद भारत ने बढ़त बना ली।
इसके बाद हॉकी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत और ब्रिटेन एक-एक की बराबरी पर आने से मैच शूटआउट चला गया।
पेनल्टी शूटआउट में भारतीय खिलाड़ियों ने ब्रिटेन को टिकने नहीं दिया और भारत ने 4-2 से ब्रिटेन को मात दी।
भारत की ओर से पहला शूट हरमनप्रीत सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने गोल किया। इसके बाद भारत के लिए सुखजीत, ललित और राजकुमार ने गोल किए। वहीं, भारतीय अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश इस जीत के बड़े हीरो रहे।
.उन्होंने शूटआउट में दो गोल बचाए जिसने भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी।
अब भारतीय हॉकी टीम 6 अगस्त को सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी। वह मेडल से अब सिर्फ 1 जीत दूर है.