Paris Olympics 2024 Day 12 Updates: मीराबाई आखिरी प्रयास में नहीं उठा सकीं 114 KG वजन, मेडल की रेस से बाहर
जुबिली स्पेशल डेस्क
वेटलिफ्टिंग में भारत की स्टार महिला एथलीट मीराबाई चानू पेरिस ओलम्पिक के महिला 49 किग्रा के भार वर्ग में पहले राउंड में 85 किग्रा वजन उठाया है जबकि मीराबाई चानू के लिए स्नैच का दूसरा राउंड ठीक नहीं रहा। वो इस राउंड में 88 किग्रा वजन नहीं उठा सकी।
हालांकि इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए वेटलिफ्टिंग में भारत की स्टार महिला एथलीट मीराबाई चानू ने स्नैच के तीसरे प्रयास में दम दिखाया और 88 किग्रा वजन उठाया।