जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मंगलवार को पूरा देश विनेश फोगाट की तारीफ कर रहा था। जी हां विनेश तारीफ की हकदार थी। दरअसल विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में अद्वितीय, अभूतपूर्व और अद्भुत प्रदर्शन किया था और एक दिन में तीन दिग्गज पहलवानों को अखाड़े में चित कर दिया था।
ये जीत किसी भी गोल्ड मेडल से ज्यादा है। एक ही दिन में तीन मुकाबले जीतना कोई असान काम नहीं है। उनकी इस जीत पर पूरा देश गर्व कर रहा था और जीत का जश्न मना रहा था।
उनकी जीत के इसलिए खास थी क्योंकि आज से कुछ महीनें पहले उन्होंने बहुत कुछ झेला था लेकिन ऐतिहासिक प्रदर्शन कर उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह जरूर बंद कर दिया था लेकिन अफसोस है कि फाइनल से पहले ही विनेश फोगाट चित हो गई और पूरा भारत दुखी हो गया है।
दरअसल 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से विनेश का गोल्ड मेडल का सपना अब टूट गया है। भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाएंगी।
उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दरअसल विनेश 50 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा ले रही थीं, लेकिन उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है। इसके बाद उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया। कुश्ती के नियमों के अनुसार वजन ज्यादा होने पर वो हिस्सा नहीं ले सकता है। इतना ही नहीं उनके हाथ से अब सिल्वर मेडल भी निकल गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश का वजन तय सीमा से लगभग 100 ग्राम अधिक था, जिससे उन्हें अयोग्य ठहराया गया है। प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक, फोगाट सिल्वर मेडल के लिए भी पात्र नहीं होंगी। 50 किग्रा में अब सिर्फ स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता होंगे।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मंगलवार की रात उनका वजह दो किलो बढ़ गया था। इसके बाद वो पूरी रात उस वजन को कम करने में जुट गई। विनेश रात में सोई नहीं और अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ किया।
. उन्होंने जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक की लेकिन इसके बावजूद 100 ग्राम वजह ज्यादा आने के बाद उनको बड़ा झटका लगा है। इसको लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने और समय मांगा लेकिन इसको लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई और भारत की उम्मीदें भी दम तोड़ गई।