Friday - 12 January 2024 - 4:50 PM

पप्पू यादव की पत्नी ने CM नीतीश को चेताया, कहा-अगर वो पॉजिटिव हुए तो…

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर आम आदमी की मदद करने वाले पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कल गिरफ्तार किया गया था। बिहार में पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने हिरासत इसलिए लिया गया था कि उन पर तालाबंदी के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।

उधर उनकी गिरफ्तारी के एक दिन बाद अब उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल डाला है और सीएम नीतीश कुमार को सीएम आवास से निकालकर बीच चौराहे पर खड़ा करने की धमकी तक दे डाली है। इसके साथ अपने पति पप्पू यादव की जान पर खतरा होने की आशंका जतायी है।

पप्पू यादव की पत्नी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने लिखा है कि नीतीश जी, पप्पू जी कोरोना निगेटिव हैं, अगर वह पॉजिटिव हुए तो आपको इस साजिश में शामिल चार लोगों एवं एम्बुलेंस चोरों को सीएम आवास से निकाल बीच चौराहे पर नहीं खड़ा किया तो मेरा नाम रंजीत रंजन नहीं।

यह भी पढ़ें :  बच्चों के लिए आई कोरोना वैक्सीन, इस देश ने दी लगाने की मंजूरी

यह भी पढ़ें : कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ के इस जिले में सभी शादियाँ हुईं कैंसिल

यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण 

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि कल पूरे दिन-रात जो आपके प्रशासन ने पटना से मधेपुरा फिर वहां से वीरपुर तक पप्पू यादव जी के साथ जो ड्रामा किया है, वह देख रहे हैं। उन्हें मेडिकल फैसिलिटी अभी तक नहीं मिली है।

बता दें कि पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है, जब हाल ही में उन्होंने कोरोना संकट के बीच धूल फांक रहीं एंबुलेंस को लेकर मुद्दा बनाते हुए बीजेपी को घेरा था। अब इस मामले में बिहार के राजनीतिक पारे को बढ़ा दिया है।

आलम तो यह है कि नीतीश के सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से लेकर राष्ट्र्रीय जनता दल तक पप्पू यादव के समर्थन में उतर आए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com