Wednesday - 10 January 2024 - 2:53 PM

PAK vs SA : रोमांचक मैच में PAK की हार और WC से पुलिंदा बांधा!

जुबिली स्पेशल डेस्क

एडम मारक्रम (91) की जिम्मेदारी भरी पारी और पुछल्ले बल्लेबाजों के साहसिक खेल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व कप के एक बेहद उतार-चढ़ाव भरे मैच में पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। इस हार से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

एम ए चिंदबरम चेपॉक स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये 46.4 ओवर के खेल में 270 रन मामूली स्कोर बनाया।जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने विजय लक्ष्य 47.2 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज कर ली।

271 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुये पाकिस्तान के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी कर साउथ अफ्रीका को संभलने का मौका नहीं दिया और उसके लगातर विकेट गिरते रहे।

शुरुआती चार बल्लेबाज तेम्बा बवूमा (28), क्विंटन डिकॉक (24),रासी वान दर दुसें (21) और हाइनरिक क्लासन (12) के विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में जरूर डाल दिया था।

साउथ अफ्रीका की पारी की एक नज़र  : (271/9, 47.2 ओवर्स)

  • पहला विकेट: क्विंटन डिकॉक (24) आउट शाहीन आफरीदी, 34/1
  • दूसरा विकेट: टेम्बा बावुमा (28) आउट मोहम्मद वसीम जूनियर, 67/2
  • तीसरा विकेट: रस्सी वैन डर डुसेन (21) आउट उसामा मीर, 121/3
  • चौथा विकेट: हेनरिक क्लासेन (12) आउट मोहम्मद वसीम जूनियर, 136/4
  • पांचवां विकेट: डेविड मिलर (29) आउट शाहीन आफरीदी, 206/5
  • छठा विकेट: मार्को जानसेन (20) आउट हारिस रऊफ, 235/6
  • सातवां विकेट: एडेन मार्करम (91) आउट उसामा मीर, 250/7
  • आठवां विकेट: गेराल्ड कोएत्जी (10) आउट शाहीन आफरीदी, 250/8
  • नौवां विकेट: लुंगी एनगिडी (4) आउट हारिस रऊफ, 260/9

पाकिस्तान की पारी की एक नज़र (270/10, 46.4 ओवर्स)

  • पहला विकेट: अब्दुल्ला शफीक (9) आउट मार्को जानसेन, 20/1
  • दूसरा विकेट: इमाम उल हक (12) आउट मार्को जानसेन, 38/2
  • तीसरा विकेट: मोहम्मद रिजवान (31) आउट गेराल्ड कोएत्जी, 86/3
  • चौथा विकेट: इफ्तिखार अहमद (21) आउट तबरेज शम्सी, 129/4
  • पांचवां विकेट: बाबर आजम (50) आउट तबरेज शम्सी, 141/5
  • छठा विकेट: शादाब खान (43) आउट गेराल्ड कोएत्जी, 225/6
  • सातवां विकेट: सऊद शकील (52) आउट तबरेज शम्सी, 240/7
  • आठवां विकेट: शाहीन आफरीदी (2) आउट तबरेज शम्सी, 259/8
  • नौवां विकेट: मोहम्मद नवाज (24) आउट मार्को जानसेन, 268/9
  • दसवां विकेट: मोहम्मद वसीम जूनियर (7) आउट लुंगी एनिगडी, 270/10

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com