Friday - 9 August 2024 - 1:02 AM

‘मोदी जी जीते तो पाकिस्‍तान में पटाखे फूटेंगे’

न्यूज़ डेस्क 

पीएम नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों को लेकर तंज कसते रहते है। इस बीच पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया है कि आम चुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी की जीत हासिल होती है तो यह पाकिस्‍तान के हित में होगा। लोकसभा चुनाव के बीच इमरान के बयान के बाद भारतीय राजनीति भी गर्म हो गई है।

दरअसल, पीएम ने कहा कि पाकिस्तान जो चाहता है, वही भाषा कांग्रेस बोलती है। जो भाषा पाकिस्तान की है, वही बातें कांग्रेस के ढकोसला पत्र में है।

लाथुर में पीएम मोदी ने कहा कि

‘पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं, बहुत सोच समझ कर वोट देना है। क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के नाम समर्पित हो सकता है क्या? आपका पहला वोट पुलवामा में जो वीर शहीद हुए, उनके नाम समर्पित हो सकता है क्या? आपका पहला वोट किसी को अपना घर, मुफ्त में अस्पताल में इलाज मिले, इसके लिए समर्पित हो सकता है?


इस बीच पाकिस्‍तान के पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि

नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली भारतीय जनता पार्टी 2019 के आम चुनाव में जीत दर्ज करती है, तो दोनों देशों के बीच शांतिवार्ता के लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि यदि मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो कश्‍मीर मुद्दा सुलझाने का यह सुनहरा मौका होगा।

वहीं इमरान के इस बयान पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान के शांति वार्ता के प्रस्‍ताव पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है।


केजरीवाल ने सवाल किया,

‘पाकिस्‍तान मोदी को क्‍यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बताएं कि पाकिस्‍तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्‍ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्‍तान में पटाखे फूटेंगे।’

बताते चले कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। आर्थिक तंगी झेल रही इमरान सरकार को तब बड़ा झटका लगा जब पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की वायु सेना ने पाक में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को ध्‍वस्‍त किया। भारत के इस कदम का पूरी दुनिया ने समर्थन किया।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com