Thursday - 1 August 2024 - 12:06 PM

पाकिस्‍तान में है ‘बीमार’ मसूद अजहर- पाक विदेश मंत्री

पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को पनाह देने का आरोप झेल रहे पाकिस्तान ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद है।

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को ब्‍लैक लिस्‍ट करने के लिए प्रस्‍ताव देने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा,

” जितना मेरी जानकारी है वह पाकिस्तान में है, वह बेहद बीमार है, वो इतना बीमार है कि वो अपने घर से नहीं निकल सकता है।”

एक चैनल को दिए इंटरव्यू मे उन्होंने कहा,

‘मेरा संदेश भारतीयों के लिए है कि पाकिस्तान में नई सरकार है जिसका नया एजेंडा है। यह भारत के लिए भी एक मौका है। हम देश में आर्थिक प्रगति चाहते हैं। पाकिस्तान की नई सरकार अफगानिस्तान सहित पूर क्षेत्र में शांति चाहती है। हम किसी भी हालत में पाकिस्तानी जमीन का भारत सहित किसी भी देश के खिलाफ आतंकवाद के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे।’

यह पूछे जाने पर कि मसूद अजहर जैसे आतंकी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा? जबकि वह एक ऐसे संगठन का मुखिया है जो भारी आतंक फैला रहा है. इस पर पाक विदेश मंत्री ने कहा,

“अगर भारत हमें पुख्ता सबूत दे जो कि पाकिस्तानी कोर्ट में पेश किया जा सके। इसके बाद हम पाकिस्तानी कोर्ट का रुख करेंगे। अगर वहां मसूद के खिलाफ फैसला जाता है तो निश्चित तौर पर हम उस पर कार्रवाई करेंगे और पाकिस्तानी आवाम को भी बता पाएंगे कि उसे किन मामलों में गिरफ्तार किया गया है।”

जब पाक विदेश मंत्री से पूछा गया क्या अब भी मसूद अजहर के आतंकी होने को लेकर उनको संदेह है तो उन्होंने कहा,

“इसमें मेरे मानने या न मानने से कोई फर्क नहीं पड़ता. यह एक कानूनी मसला है. अगर कानूनी कार्रवाई के दौरान उसे दोषी माना जाता है तो उसपर कार्रवाई करने में हमें कोई मसला नहीं है.”

साथ ही मोहम्मद कुरेशी ने कहा,

 “मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देना चाहूंगा। वे इस मसले में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा यूएन भी इस मामले में एक महती भूमिका निभा सकता है। हमारे रिश्ते यूएन से सालों से हैं। हम करीब एक दशक से अफगानिस्तान में शांति के लिए एक साथ काम कर रहे हैं। “

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com