Wednesday - 10 January 2024 - 3:13 AM

PAK vs NED, World Cup: PAK ने नीदरलैंड को दी करारी शिकस्त

जुबिली स्पेशल डेस्क

हैदराबाद। मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) के बीच शतकीय साझीदारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को नीदरलैंड को 81 रन से पराजित कर टूर्नामेंट जीत से शुरुआत की है।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 49 ओवर में 286 रन का मामूली स्कोर बनाया लेकिन जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 41 ओवर में 205 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (52) और हरफनमौला ब्रास डलीडे (67) के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया है। इतना ही नहीं छह बल्लेबाज अपने निजी स्कोर में दहाई का स्कोर भी छूने में नाकाम रहे।

डलीडे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने से पहले पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों को पावेलियन भी भेजा।

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ (43 रन पर तीन विकेट) और हसन अली (33 रन पर दो विकेट) चटकाये जबकि शाहीन शाह अफरीदी,इफ्तिखार अहमद,मो नवाज और शादाब खान ने एक एक विकेट मिला।


Haris Rauf was the pick of the Pakistan bowlers on the day•Oct 06, 2023•Associated Press

इससे पहले पहले पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसके चोटी के तीन बल्लेबाज सिर्फ 38 रन के स्कोर पर चलते बने। इसमें फखर जमान (12),इमाम उल हक (15) और बाबर आजम (5) का विकेट गंवा दिया था और तब लग रहा था कि पाकिस्तानी की टीम जल्दी सिमट जायेगी लेकिन इसके बाद रिजवान और सऊद ने नीदरलैंड के गेंदबाजों पर हावी हो गए है और समझदारी से खेलते हुए टीम के स्कोर को 158 रन पर पहुंचाया।

वहीं मोहम्मद नवाज (39) और शादाब खान (32) की अहम पारी खेली। पुछल्ले शाहीन शाह अफरीदी (13 नाबाद) और हारिस रउफ (16) ने आखिरी ओवरों में हाथ दिखाये और टीम के स्कोर को 286 रन तक पहुंचाया। ूरी टीम 49 ओवर में 286 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।

नीदरलैंड के बास डलीडे ( 62 रन पर चार विकेट) सर्वाधिक असरदार गेंदबाज बन कर उभरे। उन्होने न सिर्फ रिजवान का कीमती विकेट झटका बल्कि इफ्तिखार अहमद,शादाब खान और हसन अली को आउट कर पाकितान के बल्लेबाजीक्रम तहस-नहस कर दिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com