जुबिली न्यूज डेस्क
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार को भी भारी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर के 14 परिजन मारे गए हैं, जिनमें उसकी बहन भी शामिल है।
मसूद अजहर का भावुक बयान
मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद की ओर से एक बयान जारी कर कहा: “दिल करता है कि काश मैं भी इस हमले में मर जाता।”खबरों के अनुसार, अजहर के करीबी सहयोगी, उसकी मां और दो अन्य सहयोगी भी इन हमलों में मारे गए हैं। बहावलपुर में सुभान अल्लाह परिसर पर भी भारतीय सेना ने हमला किया था।
किस-किस को निशाना बनाया गया?
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब में 4 और PoK में 5 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया। जैश-ए-मोहम्मद के बयान में बताया गया कि:
-
मसूद अजहर की बड़ी बहन की मौत हुई।
-
मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया।
-
मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां भी मारे गए।
-
बाजी सादिया के पति और सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए।
आज ही होगा दफन
मिली जानकारी के मुताबिक, मसूद अजहर के मारे गए परिजनों और करीबियों को आज ही 7 मई 2025 को दफनाया जाएगा। पाकिस्तान के बहावलपुर में गम का माहौल है और जैश-ए-मोहम्मद में अफरा-तफरी मची हुई है।
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का दावा- 5 भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए, भारत ने क्या कहा
भारतीय सेना ने पेश किए सबूत
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग में हमले के सबूत पेश करते हुए कहा: “वीडियो में तबाह किए गए आतंकी शिविरों को साफ देखा जा सकता है, जिनमें मुरीदके भी शामिल है। यही वह जगह है जहां 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी।”