जुबिली न्यूज डेस्क
भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों के साथ हाई-लेवल बैठक बुलाई है।
कौन-कौन शामिल होगा बैठक में?
बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख हैं:
-
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
-
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और लद्दाख एवं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल
क्यों बुलाई गई है बैठक?
इस बैठक में खासतौर पर उन राज्यों की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी जिनकी सीमाएं दूसरे देशों से सटी हुई हैं। उत्तर प्रदेश के 7 जिले (पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराईच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज) नेपाल से सटे हैं। वहीं उत्तराखंड में पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर नेपाल सीमा पर हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिलों की सीमा चीन (तिब्बत) से लगती है।
ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ?
भारतीय सशस्त्र बलों ने 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमलों से तबाह किया। इनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 भारतीय नागरिक मारे गए थे।
सपा नेता ने क्या कहा?
सपा नेता एसटी हसन ने सरकार और सेना की तारीफ करते हुए कहा:“हम जो चाहते थे, वही हुआ। यह कार्रवाई देश के सम्मान और सुरक्षा के लिए जरूरी थी।”
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर: काश मैं भी इस हमले में मर जाता…मसूद अजहर
पीएम मोदी को दी गई जानकारी
कैबिनेट बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी स्थिति की जानकारी दी।