Sunday - 14 January 2024 - 5:49 AM

एक बार फिर खतरे की आहट!1 दिन में कोरोना के 500 नए केस मिलने से हड़कंप

जुबिली न्यूज डेस्क 

कोविड-19 संक्रमण फिर से पांव पसारने लगा है. 114 दिनों में पहली बार देश में एक दिन में 11 मार्च को कोरोना के ताजा मामले 500 को पार कर गए. हैरत की बात यह है कि यह संख्या पिछले 11 दिनों में सात दिन के औसत से दोगुना हो गया है. हालांकि, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अभी भी अपेक्षाकृत कम है और वायरस से होने वाली मौतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है.

भारत ने शनिवार (11 मार्च) को कोरोना के 524 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले साल 18 नवंबर के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है. पिछले सात दिनों में, 2,671 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि उसके पिछले सात दिनों के कुल 1,802 से लगभग 50% अधिक है. देश में पिछले चार हफ्तों से कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो पिछले साल जून-जुलाई में महामारी के पिछले उछाल के बाद से संक्रमण में सबसे लंबे समय तक होने वाली निरंतर वृद्धि है.

दक्षिण के राज्यों ने बढ़ाई चिंता

खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में कोरोना के ताजा मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है. शनिवार को समाप्त पिछले सात दिनों में, तीन राज्यों कर्नाटक (584), केरल (520) और महाराष्ट्र (512) में कोरोना के 500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान कम से कम 100 नए मामले दर्ज करने वाले राज्यों में, गुजरात में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई. यहां कोविड मरीज चार गुना बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ें-इस गानें को मिला Oscar अवॉर्ड, लोगों ने खुशी में कहा ‘जय हो’

कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़े

प्रदेश में पिछले सात दिनों में कोरोना मरीजों की तादाद 190 पहुंच गई है, जबकि यह संख्या उसके पिछले सात दिनों (फरवरी 26-मार्च 4) में सिर्फ 48 थी. कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन साप्ताहिक संख्या अभी भी 100 से नीचे है. वहीं दिल्ली में पिछले सात दिनों में कोरोना के नए मामलों की तादाद 72 से बढ़कर 97 तक पहुंची है.

ये भी पढ़ें-ऑस्कर अवॉर्ड: राहुल गांधी से लेकर अनुराग ठाकुर जाहिर की खुशी, कहा- गर्व का पल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com