Monday - 29 July 2024 - 1:56 PM

समस्तीपुर में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया, बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई

जुबिली न्यूज डेस्क 

बिहार में एकबार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया है। दरअसल, दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी, जिसके बाद रेलयात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी।

फिर टला बड़ा हादसा

ये हादसा समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के पूसा स्टेशन के पास की है, जहां बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन अलर्ट हो गया। सोनपुर मंडल के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गये। वहीं, आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जुट गयी।

वहीं, ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलते ही यात्री बेहद परेशान हो गये। ट्रेन के कोच में अफरा-तफरी मच गया। हालांकि, ट्रेन में मौजूद स्टॉफ यात्रियों को समझाने की कोशिश करते दिखे। बताया जा रहा है कि ट्रेन के चालक को पता ही नहीं चला कि कुछ बोगियां ट्रेन से अलग होकर पीछे छूट गए हैं। जब ट्रेन कुछ दूर आगे निकल गई, तब जाकर घटना के बारे में पता चला, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गयी।

कपलिंग टूटने से हादसा हुआ

सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग टूटने से हादसा हुआ है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इंजन से डिब्बों को जोड़ने के कार्य में जुटे हुई हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com