जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनसीपी नेता नवाब मलिक को लेकर अब घमासान मच गया है। दरअसल उनके नामांक दाखिल करने के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी को निशाने पर लिया है और जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से तीखा सवाल किया है। उन्होंने सवाल पूछा है कि देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने वाले लोग कहां गए?
प्रियंका चतुर्वेदी यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा, कि ‘दाऊद का साथी’ अब आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस का करीबी बन गया है, ‘दाऊद का दोस्त’ अब आधिकारिक तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में चुनाव लड़ रहा है। देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने वाले आज कहां हैं?
नवाब मलिक को लेकर अब विपक्ष हमलावर है और लगातार देवेंद्र फडणवीस जैसे बड़े नेताओं को निशाने पर ले रहा है। वहीं इस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक की भी प्रतिक्रिया आई है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, कि आज मैंने एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी पर्चा दाखिल किया था लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा कर दिया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हंू।
मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है। बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे।
वहीं मीडिया रिपोट्र्स की माने तो अमित शाह ने नवाब मलिक को टिकट देने के लिए अजित पवार को मना किया था लेकिन इसके बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को टिकट देकर बीजेपी को साफ संकेत दे दिया है कि वो अपने तरीके से पार्टी को चलायेंगे और किसी के दबाव में आने वाले नहीं है।
इतना ही नहीं इसको लेकर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेल्लार ने सार्वजनिक तौर पर कह दिया कि हम किसी दाऊद के समर्थक को उम्मीदवार नहीं बना सकते। अब नवाब मलिक को टिकट दे दिया गया है और विपक्ष को इसको मुद्दा बनाने के लिए तैयार है और चुनावी भाषणों में इसका भरपूर इस्तेमाल किया जा सकता है।