Thursday - 8 August 2024 - 3:23 PM

अखिलेश यादव की किस बात पर सदन में भड़क गए अमित शाह

जुबिली न्यूज डेस्क 

मोदी सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया. विपक्ष ने एक आवाज में इस बिल का विरोध किया और जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच तीखी बहस सुनने को भी मिली.

आप इस तरह से गोल मोल बातें नहीं कर सकते

अखिलेश यादव जब बिल के विरोध में बोल रहे थे, तभी अमित शाह ने खड़े होकर उन्हें टोका और कहा कि आप इस तरह से गोल मोल बातें नहीं कर सकते हैं.  बिल के विरोध में अखिलेश यादव ने कहा, “ये सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है. अगर जिलाधिकारी को सब ताकत दे देंगे तो आपको पता है कि एक जगह पर जिलाधिकारी ने क्या किया कि उसका असर आने वाली पीढ़ी तक को भुगतना पड़ा. बीजेपी अपनी हताश, निराश और चंद कट्टर समर्थकों के तु्ष्टिकरण के लिए ये बिल लाने का काम कर रही है.”

अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर से कहा, “महोदय मैंने सुना है कि कुछ अधिकार आपके भी छीने जा रहे हैं इसलिए हम सब को आपके लिए भी लड़ना पड़ेगा.” अखिलेश यादव के भाषण को सुनते ही अमित शाह ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, “स्पीकर महोदय, ये आसन का अपमान कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-CAG की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इन विभागों से यूपी सरकार को कितना घाटा

अमित शाह ने सदन के शोर के बीच अखिलेश यादव से कहा, “अध्यक्ष के अधिकार सिर्फ विपक्ष का नहीं हम सब का है.आप (अखिलेश) इस तरह की गोलमोल बातें नहीं कर सकते हैं. आप अध्यक्ष के अधिकार के सरंक्षक नहीं हैं.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com