Thursday - 11 January 2024 - 11:59 AM

ओबामा के साथ पुरानी फोटो के बहाने BJP सांसद ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-हम गले…

जुबिली न्यूज डेस्क

अक्सर विदेशी नेताओं से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काफी गर्मजोशी के साथ गले मिलते हैं। जी-20 समिट के लिए रोम गए पीएम मोदी ने 30 अक्टूबर को अमेरिका और फ्रांस के राष्ट्रपति से गले मिलकर पूरी दुनिया को संदेश देने की कोशिश की बाइडन और इमैनुएल मैक्रों से उनके कितने घनिष्ठ संबंध हैं।

वहीं सोशल मीडिया पर इस तरह से गले लगने को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। ऐसे में बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस अंदाज पर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें :  अमेरिका में अब 5 से 11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

यह भी पढ़ें : नवाब मलिक का नया वार, करोड़ों के कपड़े पहनते हैं वानखेड़े, उगाही… 

यह भी पढ़ें :  वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  देशमुख के बाद अजित पवार पर एक्शन, IT ने दिया ये बड़ा आदेश  

दरअसल एक ट्विटर यूजर (@Dharma4X)  ने बराक ओबामा और स्वामी की मुलाकात की एक पुरानी फोटो शेयर की। यूजर ने लिखा कि यह 27 जुलाई 2012 की है। इसमें दोनों एक दूसरे को भारतीय संस्कृति के अनुसार हाथ जोड़कर नमस्ते करते नजर आ रहे हैं।

इसी फोटो पर रिप्लाई करते हुए स्वामी ने लिखा, “भगवान का शुक्र है कि मुझे गले लगकर यह दिखाने की जरूरत महसूस नहीं हुई कि मैं उन्हें(बराक ओबामा को) कितनी अच्छी तरह से जानता हूं। ”

दरअसल भाजपा सासंद स्वामी ने अपने इस ट्वीट के बहाने प्रधानमंत्री मोदी के गले लगने के तरीके पर तंज कसा है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा हो।

सुब्रमण्यम स्वामी सोशल मीडिया पर अक्सर मोदी सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैं। वह सरकार के कामकाज पर वह अक्सर सवाल उठाते रहते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com