Saturday - 6 January 2024 - 11:10 PM

अजान को लेकर मची है रार, अब यासूब अब्बास ने दी सरकार को ये नसीहत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। मस्जिदों में अज़ान से परेशानी का जो विवाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने उठाया था उसी को योगी सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने यह कहकर और भड़का दिया है कि अज़ान से परेशानी हो तो डायल 112 पर शिकायत करें।

राज्यमंत्री ने बलिया की डीएम अदिति सिंह को भी पत्र लिखा है। इस मुद्दे पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने सरकार से ऐसे लोगों की लगाम कसने को कहा है जो देश में हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं।

मंत्री ने कहा है कि लाउडस्पीकर से अज़ान की वजह से बच्चो-बूढों और पढ़ने-लोखने वालों को दिक्कत हो रही है। इसलिए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाया जाए।

यह भी पढ़ें : …तो परमबीर सिंह से इस वजह से शिवसेना ने किया है किनारा

ये भी पढ़े : बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने अज़ान को लेकर जो एतराज़ किया है हम उसकी निंदा करते हैं।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि देश में हिन्दू-मुसलमानों में बीच नफरत फैलाने वालों के खिलाफ वह कार्रवाई करें यह गंगा जमुनी तहजीब का देश है।

ये भी पढ़े :गृहमंत्री ने बताई बंगाल में सरकार बनाने की रणनीति

यह भी पढ़ें :  ‘फाइनल’ Opinion Poll : क्या ममता राज फिर होगा कायम

जब मुसलमानों को मन्दिरों के घंटे और भजन-कीर्तन से एतराज़ नहीं होता है तो फिर हिन्दुओं को अज़ान से कैसे एतराज़ हो सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिन्दू-मुसलमान के बीच लकीर खींचने का काम कर रहे हैं।

मौलाना अब्बास ने इस पूरे मामले पर वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि बड़े अफसोस की बात है कि उत्तर प्रदेश के मंत्री आनंद शुक्ला ने अजान पर एतराज जताया है, जिसकी मैं भरपूर निंदा करता हूं। सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे लोग अजान से एतराज कर रहे हैं। चाहे वो इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति हों या फिर भाजपा सरकार के राज्यमंत्री।

क्या है पूरा मामला?

मामले की शुरुआत सबसे पहले तीन मार्च को तब हुई जब इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वीसी प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को पत्र लिखकर कहा कि अजान के चलते उनकी नींद खराब होती है।

यह भी पढ़ें : इन चीजों को दोबारा गर्म कर खाते हैं तो हो जाए सावधान

यह भी पढ़ें : पीएफ को लेकर सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

इतना ही नहीं उन्होंने इस पत्र में यह भी इस वजह से उनके काम में काफी खलल पड़ता है। मामला यही नहीं थमा अब योगी के मंत्री संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री आनंद शुक्ला ने भी अजान को लेकर ऐतराज जताया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com