ओम प्रकाश राजभर का बीजेपी को 26 मार्च तक का अल्‍टीमेटम

पॉलिटिकल डेस्क

यूपी की योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 26 मार्च तक अल्‍टीमेटम देते हुए ओम प्रकाश ने पूर्वांचल की पांच सीटों की मांग की है। साथ ही जल्‍द से जल्‍द प्रदेश में सीटों के बंटवारों की मांग की है।

कांग्रेस और सपा-बसपा के रास्ते खुले

ओम प्रकाश राजभर ने चेतावनी देते हुए कहा कि 26 मार्च तक बात नहीं बनी तो वह अलग रास्ते पर चल देंगे। उन्होंने बीजेपी आलाकमान को आगाह करते हुए कहा कि हमारे लिए कांग्रेस और सपा-बसपा के रास्ते खुले हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे राजभर ने कहा कि जब अपना दल की सीटों का बंटवारा कर दिया गया तो हमारा क्यों नहीं?

पांच सीटों की मांग

बताते चले कि कैबिनेट मंत्री राजभर ने समझौते में पूर्वांचल की पांच सीटों की मांग की है। इन सीटों में सुरक्षित सीट लालगंज और मछली शहर में से कोई एक तथा सामान्य सीट घोसी, अंबेडकरनगर, जौनपुर और चंदौली हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी राजभर की पार्टी को दो सीटें दे सकती है।

Radio_Prabhat
English