जुबिली स्पेशल डेस्क
पेरिस। ओलम्पिक का आगाज हो गया है। पेरिस में ओलम्पिक का भव्य उद्घाघन समारोह देखने को मिला क्योंकि सीन नदी में ओपनिंग सेरेमनी चल रही है। दरअसल खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ के इतिहास की जाये तो पहली बार किसी नदी में ओलम्पिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है।
Ladies & gentlemen: LADY GAGA #OlympicGames #Paris2024 pic.twitter.com/S3bsZTWo8t
— Carolinna (@carolinnatas) July 26, 2024
लेडी गागा ने उद्घाटन समारोह में समा बांध दिया। उन्होंने शानदार डांस के साथ-साथ पियानो बजाकर सीन नदी के किनारे मौजूद लोगों को रोमांचित कर दिया। अब तक ग्रीस, ओलंपिक रेफ्यूजी टीम, दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी का ओलंपिक दल नाव में सवार होकर एथलीट परेड में चार चांद लगा चुका है।
#Indian Contingent at the Paris Olympics #OpeningCeremony #India #Cheer4Bharat pic.twitter.com/pW5ffwJcDZ
— Kiran Chopra (@kiri_chopra) July 26, 2024
पेरिस की सीन नदी में भारतीय दल की एंट्री. पीवी सिंधु और शरत कमल ने की भारतीय टीम की अगुवाई।
टीम इंडिया 119 एथलीट्स के साथ उतरी है
भारतीय टीम पहले से बेहतर तैयारी के साथ पेरिस पहुंची है। खेलों के इस बड़े महाकुंभ में 119 एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
नीरज चोपड़ा की अगुआई में 29 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम फ्रांस में ओलंपिक के लिए जाने वाले दल का एक बड़ा हिस्सा होगी जबकि 21 सदस्यीय निशानेबाजी दल भी होगा, जो पेरिस 2024 में किसी भी खेल के लिए भारत द्वारा भेजा गया दूसरा सबसे बड़ा दल होगा।
इतना ही नहीं ये भारत द्वारा ओलंपिक इतिहास में भेजा गया सबसे बड़ा निशानेबाजी दल है। अगर पिछले इतिहास की बात करें तो साल टोक्यो 2020 ओलंपिक के दौरान 15 निशानेबाजों ने अपनी दावेदारी पेश की थी।
पेरिस 2024 के दौरान भारत जिन 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेगा, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, नौकायन, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कुश्ती और टेनिस शामिल हैं। ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को होगा। भारत 2020 टोक्यो ओलंपिक के अपने सात पदकों की संख्या को पार करना चाहेगा, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।